बॉलीवुड

बॉलीवुड की इस हसीना ने दान किया अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क, 37 की उम्र में करवाए एग्स फ्रीज

अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘सांड की आंख’ (Saand Ki Aankh) की निर्माता निधि परमार हीरानंदानी (Nidhi Parmar Hiranandani) ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़ा एक बड़ा ख़ुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया है. निधि ने बताया है कि उन्होंने अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क (100 litres of breast milk) दान किया है. लोग निधि के बारे में यह बात जानकर विचार-विमर्श करने पर मजबूर हो गए है लेकिन प्रोड्यूसर ने ऐसा करने की वजह का भी ख़ुलासा किया है.

nidhi parmar

निधि परमार हाल ही में एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी और इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपने एग्स भी फ्रीज करवा रखे हैं. निधि ने अपनी निजी ज़िंदगी पर खुलकर बात की है और सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी फैंस के लिए साझा की है. Humans Of Bombay के इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया गया है कि, ‘मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने Eggs फ्रीज़ करवाए थे.

मैं मां बनना चाहती थी लेकिन साथ मैं अपने करियर को भी प्राथमिकता देना चाहती थी. Eggs फ्रीज़ करवाने से काफी पहले मैं फिल्ममेकर बनने का सपना लेकर मुंबई आई थी.’

nidhi parmar

निधि के मुताबिक़, ‘यहां आने के बाद मुझे भीड़ में अपना नाम बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. मैंने असिस्टेंट डारेक्टर और टैलंट एजेंट के तौर पर काम किया. इसी मौज-मस्ती के बीच मुझे मेरा प्यार मिला और मैंने शादी कर ली. तब में 30 की उम्र में थी और मेरा कोई बच्चा नहीं था. मेरे पैरंट्स और सोसायटी ने पूछना शुरू कर दिया कि- तुम कब प्लान कर रहे?

लोगों की यह उम्मीद जैसे मेरे पीछे पड़ गईं, उधर मैं अपना खुद का प्रॉडक्शन कंपनी बनाना चाह रही थी. इसलिए मेरे हसबंड ने Eggs फ्रीज़ करवाने की सलाह दी ताकि मैं अपने लक्ष्य को पूरा कर पाऊं और कंसीव भी. मैंने उनकी सलाह पर काम किया.’

nidhi parmar

निधि ने आगे बताया कि, ‘हालांकि इस पर खुल कर बात करना काफ मुश्किल था. मैं और मेरे हसबैंड ने यह भी फैसला लिया कि यदि Eggs फ्रीज़ कराने वाला तरीका काम न आया तो हम बच्चा अडॉप्ट कर लेंगे, लेकिन ये बातें हमारी फैमिली को मंजूर नहीं थीं. मुझे एक दोस्त की बात याद आई जिसने कहा था- तुम कंसीव करने के लिए दादी की उम्र तक क्यों जाना चाहती हो?

nidhi parmar

यह कॉमेंट दिल को लग गया, लेकिन मुझे पता था कि मेरे फैसले की भरपाई करनी होगी. वक्त के साथ मेरी फैमिली मेरे करीब आई, जब मैंने अपनी खुद की कंपनी शुरू की और फिल्म ‘सांड की आंख’ बनाई और फिर मैंने अपने सपने को महसूस किया. मुझे लगा अब मैं मां बनने को भी तैयार हूं और फिर उस दौरान मैं नेचुरली प्रेग्नेंट हो गई.’

nidhi parmar

निधि ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बताया कि, ‘वो 9 महीने मैजिकल थे. अब मुझे अपने बच्चे पर ध्यान देना थ और जब मैंने अपने छोटो से बच्चे वीर को पहली बार छोड़ा तो उस समय की फीलिंग मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं 40 की थी जब मैं मां बनी. मुझे मेरे करियर और बच्चे दोनों पर बराबर ध्यान देना था लेकिन मुझे खुशी है जिस तरीके से मैंने इसे किया. मैंने उसके साथ हर पल का मजा लिया.

इसलिए मैं अपनी कहानी जितनी पॉसिबल है उतनी महिलाओं के साथ शेयर करती हूं ताकि वे भी मां बनने के लिए खुद को तैयार कर सकें.’

nidhi parmar

अंत में बॉलीवुड निर्माता ने ब्रेस्ट मिल्क दान करने की बात कही और कहा कि, ‘इस दौरान मैंने ब्रेस्टफीडिंग और डोनेशन को लेकर पुरानी धारणाओं को भी तोड़ने की कोशिश की. लॉकडाउन के दौरान मैंने अपना 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क प्रीमैच्यॉर बेबीज़ के लिए डोनेट किया.

मुझसे अक्सर पूछा जाता था कि मैंने बच्चे के लिए अपना करियर तो नहीं चेंज कर लिया औऱ मैं जवाब देती- यह मैंने खुद चुना है और इसलिए मैं वीर की प्यारी मां के साथ-साथ एक प्रड्यूसर भी हूं.’

nidhi parmar

Back to top button