Bollywood

इस गंभीर बीमारी की चौथी स्टेज में है ‘कपिल शर्मा शो’ की भूरी, 10 साल से झेल रही बड़ा दर्द

‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी के रोल में नज़र आने वाली अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती लंबे समय से एक बड़ी और गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और वे खुद पहले इस बारे में ख़ुलासा कर चुकी हैं. शो में दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने और फैंस का मनोरंजन करने वाली सुमोना असल ज़िंदगी में खुद बीते कई सालों से दर्द में हैं.

sumona chakravarti

सोशल मीडिया पर सुमोना काफी सक्रिय पाई जाती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने अपनी बीमारी के बारे में ख़ुलासा कर फैंस को हैरान कर दिया था और साथ ही उन्होने यह भी बताया था कि काम न मिलने के चलते वे बेरोजगार हो गई थी.

अभिनेत्री ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अपनी 10 साल से चली आ रही बीमारी का ख़ुलासा किया था. इंस्टा पर एक पोस्ट में सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा था कि, ‘लम्बे समय बाद घर ठीक से वर्कआउट किया. कभी कभी मैं खुद में ग्लानि महसूस करती हूं क्योंकि सुविधा सम्पन्न होना बोरियत है. मैं बेरोजगार जरूर हूं लेकिन फिर भी खुद और परिवार का पेट भर सकती हूं. ये प्रीविलेज है.’

sumona chakravarti

एक्ट्रेस ने आगे लिखा था कि, ‘कभी कभार मुझे ग्लानि होती है. खासकर तब जब मैं मेरी बीमारी के कारण उदास होती है. चित्त का भटकना इमशोशनली परेशान करता है. कुछ चीजें मैंने पहले कभी शेयर नहीं कीं.’


‘मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से लड़ रही हूं. कई सालों से चौथी स्टेज पर हूं. खाने की सही आदत, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी कोई तनाव ना लेने से मेरा स्वास्थ्य ठीक है. लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा है.’

सुमोना ने आगे लिखा कि, ‘आज मैंने वर्कआउट किया. अच्छा लगा. सोचा कि आज मैं अपनी भावनाओं को शेयर करूंगी, उनके लिए जो इसे पढ़ रहे हैं, बताना चाहती हूं कि जो चमकता है वो सोना नहीं होता. हम सब हमारे जीवन में किसी न किसी चीज से संघर्ष कर रहे हैं. हमारे पास हमारी खुद की लड़ाईयां हैं जिनसे हम लड़ रहे हैं.’

वे आगे लिखती हैं कि, ‘हम नुकसान, दर्द, दुख, तनाव,नफरत से घिरे हुए हैं लेकिन आपको प्यार, दया और सहानुभूति की जरूरत है और हम इस तूफान से भी बाहर आ जाएंगे. ऐसा पर्सनल नोट शेयर करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. यह मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर का रास्ता था लेकिन अगर यह पोस्ट कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है या उन्हें किसी भी तरह से प्रेरित कर सकता है तो मुझे लगता है कि सब ठीक है. ढेर सारा प्यार.’

बता दें कि, इन दिनों सुमोना ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखने को मिल रही हैं. वे लंबे समय से शो से जुड़ी हुई हैं और बॉलीवुड की कुछ एक फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है. सोशल मीडिया पर वे आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 11 लाख (1.1 मिलियन) से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं.

 

Back to top button