
नट्टू काका के निधन से बुरी तरह टूटी बबिता, कहा- वो मुझे ‘डिकरी’ कहते थे, पिछले 13 वर्षों से..
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कल की शाम एक बेहद दुखद ख़बर लेकर आई. टीवी के लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ‘नट्टू काका’ के चर्चित किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता घनश्याम नायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बीते कल 77 साल की उम्र में घनश्याम नायक का निधन हो गया.
बता दें कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. ‘नट्टू काका’ के निधन की ख़बर ने फैंस की आंखें नम कर दी है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के उनके साथी कलाकारों ने भी घनश्याम के निधन पर शोक प्रकट किया है. शो में बबिता अय्यर के रोल में नज़र आने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता भी ‘नट्टू काका’ के निधन से बुरी तरह टूट गई है.
मुनमुन ने घनश्याम नायक के साथ की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों को साझा किया है और एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी उनकी याद में लिखा. अभिनेत्री ने लिखा कि, ”पहली तस्वीर उस समय की है जब मैं उनसे आख़िरी बार मिली थीं. विपरीत परिस्थितियों में उनकी लड़ाई की भावना और प्रेरणादायक शब्द मुझे सबसे ज्यादा याद हैं. उन्होंने संस्कृत में 2 श्लोक कहे कि कैसे कीमो से उबरने के बाद उनका उच्चारण बिल्कुल सही और स्पष्ट है और हमने सेट पर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया.”
मुनमुन ने आगे लिखा कि, ‘हमारे सेट, हमारी यूनिट और हमारी टीम के बारे में कहने के लिए उनके पास हमेशा सबसे अच्छी चीजें होंगी. यह उनका दूसरा ‘होम’ था. वह मुझे प्यार से ‘डिकरी’ कहकर बुलाते थे और मुझे अपनी बेटी मानते थे. उन्होंने हम सभी के साथ इतनी हंसी साझा की. मुझे याद है कि वह अपने बचपन के संघर्ष की कहानियों को साझा करते थे.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ”जीवन भर एक प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं. किसी भी चीज़ से अधिक, मैं उन्हें हमेशा इस बिल्कुल वास्तविक और एक ‘प्यारे’ व्यक्ति के रूप में याद रखूंगी जब वे बोलते थे तो बहुत क्यूट लगते थे. पिछले साल उनकी बिगड़ती सेहत के कारण उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा. इसके बावजूद वह काम करते रहना चाहते थे और हमेशा सकारात्मक रहना चाहते थे.”
अंत में मुनमुन ने लिखा कि, ”आपके बारे में लिखने के लिए बहुत सारी यादें, बहुत सारी बेहतरीन चीजें. पिछले 13 वर्षों से आपको जानकर धन्य हुआ काका. आप हमेशा मेरे और कई लोगों द्वारा याद किए जाएंगे, जिनके जीवन को आपने एक कलाकार के रूप में छुआ. मुझे आशा है कि आप अब एक बेहतर जगह पर हैं. आपकी वजह से आज स्वर्ग उज्जवल है.”
View this post on Instagram
बता दें कि बीते साल घनश्याम की सर्जरी हुई थी और उनके गले से डॉक्टर्स ने 8 गांठें निकाली थी. वहीं इस साल अप्रैल माह में उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला. जून में उनका ऑपरेशन भी किया गया था.
घनश्याम नायक का आज सुबह मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके अंतिम संस्कार में ‘तारक मेहता’ शो के कई कलाकार शामिल हुए थे. वहीं मुनमुन भी उन्हें आख़िरी विदाई देने पहुंची थीं.