राजनीति

मोदी सरकार की नयी पहल : डाकघरों से घर तक पहुँचेगा गंगाजल

वाराणसी में वैज्ञानिकों के एक समूह का गठन भी किया गया है जो जल्द ही इसके प्रदुषण स्टार की रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगा।

करोड़ों हिन्दू पवित्र स्थलों के दर्शन और तीर्थ यात्राओं के दौरान इसके जल को भी ले जातें हैं। ऐसे लोगों की धार्मिक आस्था को देखते हुए भारत सरकार ने इनके कार्य को आसान बनाने  के लिए ये कदम उठाया है। अब आप यही ओअवित्र जल अपने पास के डाकखानों से जा कर ले सकतें है, जो एक बोतल में पैक होंगें।

Patna: Communications & IT Minister Ravi Shankar Prasad with Minister of State for Railways and (Independent charge) for Communications Manoj Sinha, MoS Ramkripal Yadav during launch of Gangajal distribution at General Post Master office in Patna on SUnday. PTI Photo (PTI7_10_2016_000148B)
इसे लोगों की सांस्कृतिक जरुरत बताते हुए रविशंकर के 800 डाकघरों में इसके मिलने की योजना की घोषणा कर दी है। लोग इसे पवित्र औषधि और बुराइयों का रामबाड़ भी मानतें है।

कोलकाता में इसकी काफी मांग दिख राखी है और यह चंद सेकंडों में बोतलें ख़त्म होने की सूचना मिली। वही इंदौर में भेजी गयी 50 बोतलों में 45 हाथोंहाथ बिक गयी। तो जलपाईगुड़ी के विक्रेता काफी हताश नज़र आये क्यों की वहां भी स्टॉक काफी जल्दी ख़त्म हो गया।

अधिक जानें अगले पेज पर :

Previous page 1 2 3Next page
Back to top button