बॉलीवुड

बचपन में ऐसी दिखती थीं ‘तारक मेहता’ की बबिता जी, वायरल हुई तस्वीरें, पहचान नहीं पाए फैंस

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) टीवी इंडस्ट्री की एक बेहद ख़ूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्री हैं. मुनमुन दत्ता ने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती के साथ लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया है और कर रही हैं. बीते करीब डेढ़ दशक से मुनमुन ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. 28 सितंबर 1987 को इस अदाकारा का जन्म पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ?????? ????? ??‍♀️? (@mmoonstar)

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को अधिकतर लोग बबिता या बबिता जी के नाम से जानते हैं. बता दें कि छोटे पर्दे के हास्य पर आधारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री का असली नाम मुनमुन दत्ता हैं.

munmun dutta

मुनमुन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का एक अहम और चर्चित किरदार हैं. वे शो की शुरुआत से ही शो के साथ जुड़ी हुई हैं. बताया जाता हैं कि मेकर्स को बबिता जी के रोल के लिए मुनमुन का नाम शो में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने सुझाया था इसके बाद मुनमुन की शो में एंट्री हो गई.

munmun dutta

मुनमुन दत्ता आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हॉट और बोल्ड तस्वीरें खूब वायरल होती हैं हालांकि फिलहाल उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखने पर फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए क्योंकि ये तस्वीरें बहुत पुरानी और उनके बचपन के दिनों की हैं.

munmun dutta

सोशल मीडिया पर मुनमुन की पुरानी तस्वीरें खूब सुर्ख़ियों में है. अभिनेत्री की पुरानी और बचपन की तस्वीरों को देखने के बाद यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे बचपन से ही क्यूट थीं. वहीं आज की तुलना में उनकी स्माइल भी बरकरार है.

munmun dutta

बचपन की इन तस्वीरों में मुनमुन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. वे वाद्ययंत्रों पर हाथ आजमा रही है. दोनों ही तस्वीरों में आप उन्हें हारमोनियम बजाते हुए देख सकते हैं. एक तस्वीर उस समय की है जब वे बहुत छोटी थी वहीं एक तस्वीर जब वे थोड़ी बड़ी हो गई थी तब की है.

munmun dutta

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बबिता जी यानी कि मुनमुन दत्ता को अदाकारी के साथ ही संगीत की दुनिया से भी गहरा लगाव है. वे म्यूजिक का भी शौक रखती है और बचपन की ये तस्वीरें इस और साफ़ तौर पर इशारा कर रही हैं.

munmun dutta

सोशल मीडिया पर है मुनमुन की तगड़ी फैन फ़ॉलोइंग…

बता दें कि सोशल मीडिया पर मुनमुन ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी है. उनकी हॉट और ख़ूबसूरत तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद किया जाता है. मुनमुन इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है. इंस्टा पर 200 लोगों को फॉलो करने वाली मुनमुन अब तक 1000 पोस्ट कर चुकी है. वहीं उनके इंस्टा फ़ॉलोअर्स 59 लाख (5.9 मिलियन) से अधिक है.

munmun dutta

मुनमुन की निजी ज़िंदगी की बात करें तो 34 साल की हो चुकी मुनमुन ने अभी तक शादी नहीं की है हालांकि सालों पहले मुनमुन खुद से 15 साल बड़े अभिनेता अरमान कोहली के साथ रिश्ते में रही थी. हालांकि इस रिश्ते का अंत विवादित रहा था.

munmun dutta and armaan kohli

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू संग भी जुड़ा नाम…

munmun dutta and raj anadkat

वहीं हाल ही में मुनमुन का नाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी कि राज अनादकत के साथ भी जुड़ा था हालांकि इस तरह की खबरें आने के बाद एक्ट्रेस भड़क गई थी और उन्होंने इसे गलत करार दिया था.

Back to top button