बिज्ञान और तकनीकसमाचार

‘एंड्राइड स्किलिंग प्रोग्राम’ से गूगल ला रहा है भारत में 40 लाख नौकरियां

Screenshot_2016-07-11-14-01-18_com.facebook.katana_1468225919194

2018 तक भारत में एंड्राइड डेवलोपर्स की संख्या 40 लाख तक हो जायेगी और फिर भारत सबसे ज्यादा एंड्राइड डेवेलोपर्स वाला देश बन जायेगा। लेकिन अभी की बात करें तो इनमे से सिर्फ 25 प्रतिशत लोग की मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करने हेतु प्रशिक्षित हैं।

 

चूँकि हम सभी जानतें हैं कि आज के दौर में लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कंप्यूटर से कही ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और आगे शायद इसका उपयोग और भी बढ़ जायेगा चाहे वो भारत की बात हो या किसी भी देश के बाजार की उपभोक्ता इन्टरनेट चलमे हेतु मोबाइल का ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है।

ऐसे में भारत के लिए यह बहुत बड़ा और सुनहरा मौका है कि वो मोबाइल एप्प्स के डेवलोपमेंट में एक ग्लोबल लीडर की तरह विश्व में अपना नाम करें और इसके लिए हर तरीके से कौशल विकास के लिए गूगल भारत को योगदान देना चाहता है।

इसके लिए गूगल ने आज भारत में एंड्राइड स्किलिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। अगले तीन सालों में 20 लाख लोगों को इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा।

आगे पढिये अगले पेज पर

1 2Next page
Back to top button