विशेष

कोई ऑनस्क्रीन ससुर तो कोई मां को कर चुका है डेट, इन सितारों के अफेयर्स की खूब चली चर्चा

अगर इन दिनों किसी के रिलेशनशीप की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू और बबीता जी यानी राज अदानकट और मुनमुन दत्ता। मीम्स की दुनिया से लेकर पेज 3 तक सभी जगह इनके रिश्ते की ही चर्चा हो रही है। ऑनस्क्रीन भले ही टप्पू के पापा यानी जेठालाल बबीता जी को चाहते हो लेकिन ऑफ द सक्रीन तो बबीता जी का रिश्ता उनके बेटे टप्पू से हैं।

munmun dutta raj anadkat

भले ही इन दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा गया हो लेकिन सूत्रों की माने तो दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और तारक मेहता के सेट पर काम करने वाले लोगों के लिए ये कोई नई बात नहीं है। यहां तक कि इन दोनों के घर वालों को भी इनके रिश्ते के बार में पता है।

munmun dutta raj anadkat

मुनमुन दत्ता राज से करीब 9 साल बड़ी है, उनकी उम्र 33 है तो राज अभी केवल 24 साल के हैं। इससे पहले भी कईं ऐसे ऑनस्क्रीन ससुर, बेटे भाई जैसे रिश्ते रह चुके हैं जिनमें कलाकारों का स्क्रीन पर तो दूसरा रिश्ता था लेकिन असल में वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

Reyhnaa Pandit

कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना का रोल निभा चुके जीशान खान और रिहाना पंडित भी रिलेशन में हैं। डीजिटल वेबसाइट के मुताबिक सीरियल में रिहाना ने जीशान की मां का रोल निभा रही हैं। इन दिनों जीशान BIG BOSS OTT में छाए हुए हैं वहां भी उनके इस रिलेशनशीप की काफी चर्चा हैं।

Alok Nath

अधिकतर सीरियल्स में बाबूजी का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ का रिश्ता दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बुनियाद सीरियल की अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ था इसमें वो उनके ससुर का किरदार कर रहे थे। इन दोनों के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुई थी।

Eva Grover

राम कपूर का रिश्ता बड़े अच्छे लगते हैं में उनकी सौतेली मां का रोल कर रही ईवा ग्रोवर के साथ जुड़ा था। इनके रिश्ते की उस समय खूब चर्चाएं हुई थी। राम कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और ईवा भी 5 साल के ब्चचे की मां थी। हांलाकि ईवा ने खूद सामने आकर इन ख़बरों को नकारते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हैं।

ankit gera and monika singh

मोनिका सिंह और अंकित गेरा ने मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में मां-बेटे का रोल किया था और इनके रिश्ते की भी खूब चर्चाएं हुई थी। उस वक्त इन दोनों ने ऐसी ख़बरों को नकारा था लेकिन ब्रेकअप के बाद मोनिका ने कहा था कि दोनों ने शादी करने का प्लान भी बना लिया था।

Harshad arora

हर्षद राजकुमार और अपर्णा कुमार ने मायावी मलिंग में साथ काम किया था सीरियल में हर्षद अंगद जबकि अपर्णा ने उनकी मां का रोल किया था इनके अफेयर की भी बातें चली थी लेकिन दोनों ने इनकार करते हुए इसे केवल दोस्ती का नाम दिया था

यानी सीरियल में कलाकार कोई भी किरदार निभा रहे हों भले ही उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता हो, पड़ोसी का रिश्ता हो, मां-बेटे का रिश्ता हो या कोई और रिश्ता हो लेकिन हो सकता है कि ऑफस्क्रीन वो एक दूसरे को डेट कर रहे हो।

Back to top button