
कोई ऑनस्क्रीन ससुर तो कोई मां को कर चुका है डेट, इन सितारों के अफेयर्स की खूब चली चर्चा
अगर इन दिनों किसी के रिलेशनशीप की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू और बबीता जी यानी राज अदानकट और मुनमुन दत्ता। मीम्स की दुनिया से लेकर पेज 3 तक सभी जगह इनके रिश्ते की ही चर्चा हो रही है। ऑनस्क्रीन भले ही टप्पू के पापा यानी जेठालाल बबीता जी को चाहते हो लेकिन ऑफ द सक्रीन तो बबीता जी का रिश्ता उनके बेटे टप्पू से हैं।
भले ही इन दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा गया हो लेकिन सूत्रों की माने तो दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और तारक मेहता के सेट पर काम करने वाले लोगों के लिए ये कोई नई बात नहीं है। यहां तक कि इन दोनों के घर वालों को भी इनके रिश्ते के बार में पता है।
मुनमुन दत्ता राज से करीब 9 साल बड़ी है, उनकी उम्र 33 है तो राज अभी केवल 24 साल के हैं। इससे पहले भी कईं ऐसे ऑनस्क्रीन ससुर, बेटे भाई जैसे रिश्ते रह चुके हैं जिनमें कलाकारों का स्क्रीन पर तो दूसरा रिश्ता था लेकिन असल में वो एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना का रोल निभा चुके जीशान खान और रिहाना पंडित भी रिलेशन में हैं। डीजिटल वेबसाइट के मुताबिक सीरियल में रिहाना ने जीशान की मां का रोल निभा रही हैं। इन दिनों जीशान BIG BOSS OTT में छाए हुए हैं वहां भी उनके इस रिलेशनशीप की काफी चर्चा हैं।
अधिकतर सीरियल्स में बाबूजी का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ का रिश्ता दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बुनियाद सीरियल की अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ था इसमें वो उनके ससुर का किरदार कर रहे थे। इन दोनों के रिश्ते की भी खूब चर्चा हुई थी।
राम कपूर का रिश्ता बड़े अच्छे लगते हैं में उनकी सौतेली मां का रोल कर रही ईवा ग्रोवर के साथ जुड़ा था। इनके रिश्ते की उस समय खूब चर्चाएं हुई थी। राम कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और ईवा भी 5 साल के ब्चचे की मां थी। हांलाकि ईवा ने खूद सामने आकर इन ख़बरों को नकारते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हैं।
मोनिका सिंह और अंकित गेरा ने मन की आवाज प्रतिज्ञा सीरियल में मां-बेटे का रोल किया था और इनके रिश्ते की भी खूब चर्चाएं हुई थी। उस वक्त इन दोनों ने ऐसी ख़बरों को नकारा था लेकिन ब्रेकअप के बाद मोनिका ने कहा था कि दोनों ने शादी करने का प्लान भी बना लिया था।
हर्षद राजकुमार और अपर्णा कुमार ने मायावी मलिंग में साथ काम किया था सीरियल में हर्षद अंगद जबकि अपर्णा ने उनकी मां का रोल किया था इनके अफेयर की भी बातें चली थी लेकिन दोनों ने इनकार करते हुए इसे केवल दोस्ती का नाम दिया था
यानी सीरियल में कलाकार कोई भी किरदार निभा रहे हों भले ही उनके बीच भाई-बहन का रिश्ता हो, पड़ोसी का रिश्ता हो, मां-बेटे का रिश्ता हो या कोई और रिश्ता हो लेकिन हो सकता है कि ऑफस्क्रीन वो एक दूसरे को डेट कर रहे हो।