बॉलीवुड

कभी 16 साल बड़े एक्टर से था बबीता का अफ़ेयर, अब 9 साल छोटे टप्पू पर आया दिल

बीते 13 सालो से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी शो दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हास्य पर आधारित इस शो को हर किसी के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. शो का हर एक किरदार काफी ख़ास है. सभी कलाकारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. चाहे बच्चे हो या बूढ़े या फिर महिला हो या पुरुष इस शो ने हर किसी को अपना मुरीद बनाया है.

taarak mehta ka ooltah chashmah

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ की स्टारकास्ट काफी लंबी है. हालांकि हर किसी का फैंस के बीच क्रेज देखने को मिलता है. शो के कलाकार अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं हालांकि शो के दो कलाकारों से जुड़ी हाल ही में एक ऐसी ख़बर आई है जो हर किसी को हैरान कर सकती है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

यह ख़बर शो के दो चर्चित कलाकरा मुनमुन दत्त यानी कि शो में बबीता अय्यर के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री और टप्पू के किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता राज अंदकत (Raj Anadkat) से जुड़ी हुई है. दरअसल, शो में अक्सर देखने को मिलता है कि जेठालाल के रोल में नज़र आने वाले अभिनेता दिलीप जोशी हमेशा बबिता पर लट्टू हो जाते हैं हालांकि असल ज़िंदगी में बबीता खुद जेठालाल के बेटे टप्पू यानी कि राज अंदकत पर अपना दिल हार बैठी हैं.

munmun dutta and Raj Anadkat

सोशल मीडिया पर बबीता और राजा के अफेयर की खबरें ख़ूब सुर्ख़ियों में चल रही है. बीते लंबे समय से दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है हालांकि अब लगता है कि दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है और इसे लेकर हाल ही में एक बड़ा ख़ुलासा भी हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुनमुन और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

munmun dutta and Raj Anadkat

बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूजे के प्रेम में कैद हैं. दोनों के रिश्ते में एक चर्चित और ख़ास बात यह भी है कि दोनों के बीच उम्र का अंतर 9 सालों का है. मुनमुन जहां 33 साल की है तो वहीं राज 24 साल के हैं. मुनमुन, राज से 9 साल बड़ी है. हालांकि इसके बावजूद दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे हैं.

munmun dutta and Raj Anadkat

दोनों के परिवार और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम को भी है ख़बर…

बताया जा रहा है कि राज और मुनमुन दत्ता के परिवार वालों को भी दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी है. इतना ही नहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम भी दोनों के रिश्ते से अच्छी तरह परिचित है. दोनों अक्सर चोरी-छिपे मिलते रहते हैं.

munmun dutta and Raj Anadkat

इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बीते काफी समय से गपशप हो रही थी. अक्सर राज को बबीता की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए देखा जाता था और सोशल मीडिया यूजर्स को यह यकीन हो गया था कि दोनों के बीच कुछ न कुछ जरुर चल रहा है.

munmun dutta and Raj Anadkat

चाहे मीडिया में दोनों के अफ़ेयर की खबरें आ गई हो हालांकि अपने रिश्ते पर अभी दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है.

munmun dutta and Raj Anadkat

बता दें कि मुनमुन दत्ता पहले हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अरमान कोहली के साथ भी रिश्ते में रही हैं. अरमान, मुनमुन से उम्र में 16 साल बड़े थे. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला था और विवाद के साथ दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

munmun dutta and armaan kohli

Back to top button