
कभी 16 साल बड़े एक्टर से था बबीता का अफ़ेयर, अब 9 साल छोटे टप्पू पर आया दिल
बीते 13 सालो से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी शो दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हास्य पर आधारित इस शो को हर किसी के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. शो का हर एक किरदार काफी ख़ास है. सभी कलाकारों को फैंस काफी पसंद करते हैं. चाहे बच्चे हो या बूढ़े या फिर महिला हो या पुरुष इस शो ने हर किसी को अपना मुरीद बनाया है.
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ की स्टारकास्ट काफी लंबी है. हालांकि हर किसी का फैंस के बीच क्रेज देखने को मिलता है. शो के कलाकार अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं हालांकि शो के दो कलाकारों से जुड़ी हाल ही में एक ऐसी ख़बर आई है जो हर किसी को हैरान कर सकती है.
यह ख़बर शो के दो चर्चित कलाकरा मुनमुन दत्त यानी कि शो में बबीता अय्यर के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री और टप्पू के किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता राज अंदकत (Raj Anadkat) से जुड़ी हुई है. दरअसल, शो में अक्सर देखने को मिलता है कि जेठालाल के रोल में नज़र आने वाले अभिनेता दिलीप जोशी हमेशा बबिता पर लट्टू हो जाते हैं हालांकि असल ज़िंदगी में बबीता खुद जेठालाल के बेटे टप्पू यानी कि राज अंदकत पर अपना दिल हार बैठी हैं.
सोशल मीडिया पर बबीता और राजा के अफेयर की खबरें ख़ूब सुर्ख़ियों में चल रही है. बीते लंबे समय से दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है हालांकि अब लगता है कि दोनों के रिश्ते पर मुहर लग गई है और इसे लेकर हाल ही में एक बड़ा ख़ुलासा भी हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुनमुन और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से एक दूजे के प्रेम में कैद हैं. दोनों के रिश्ते में एक चर्चित और ख़ास बात यह भी है कि दोनों के बीच उम्र का अंतर 9 सालों का है. मुनमुन जहां 33 साल की है तो वहीं राज 24 साल के हैं. मुनमुन, राज से 9 साल बड़ी है. हालांकि इसके बावजूद दोनों एक दूसरे पर दिल हार बैठे हैं.
दोनों के परिवार और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम को भी है ख़बर…
बताया जा रहा है कि राज और मुनमुन दत्ता के परिवार वालों को भी दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी है. इतना ही नहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम भी दोनों के रिश्ते से अच्छी तरह परिचित है. दोनों अक्सर चोरी-छिपे मिलते रहते हैं.
इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बीते काफी समय से गपशप हो रही थी. अक्सर राज को बबीता की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए देखा जाता था और सोशल मीडिया यूजर्स को यह यकीन हो गया था कि दोनों के बीच कुछ न कुछ जरुर चल रहा है.
चाहे मीडिया में दोनों के अफ़ेयर की खबरें आ गई हो हालांकि अपने रिश्ते पर अभी दोनों में से किसी ने भी कुछ नहीं कहा है.
बता दें कि मुनमुन दत्ता पहले हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अरमान कोहली के साथ भी रिश्ते में रही हैं. अरमान, मुनमुन से उम्र में 16 साल बड़े थे. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला था और विवाद के साथ दोनों का ब्रेकअप हो गया था.