समाचार

काबुल में हमने गड़बड़ कर दी, बेकार में मारे गए इतने लोग, अमेरिकी सैनिक का वीडियो हुआ वायरल

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से हमला होने की आशंका अमेरिका ने जताई है और अपने नागरिकों को एयरपोर्ट पर न जाने की सलाह दी है। वहीं गुरुवार को एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले पर अमेरिका के एक सैनिक का बयान आया है। जिसमें उन्होंने सैन्य नेतृत्व को फटकार लगाई है। अमेरिका के लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर (Stuart Scheller) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि सैन्य नेतृत्व को सार्वजनिक रूप से घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के बाद स्टुअर्ट शेलर ने फेसबुक पर अपनी वीडियो पोस्ट की। जो कि अब खूब वायरल हो रहा है। स्टुअर्ट शेलर इस वीडियो में सेना की वर्दी में दिखाई दे रहे है। इसमें वह कहते हैं, ‘क्या आपमें से कोई अपनी रैंक को टेबल पर रखकर ये कह सकता है, “निकासी प्रक्रिया से पहले बगराम एयरफील्ड (Bagram Airfield) को छोड़ने का विचार बेकार था, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।” क्या कोई ऐसा कर सकता है? और अगर आप ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते, तो क्या किसी ने अपना हाथ ऊपर उठाते हुए ये कहा है, ‘हमने सब गड़बड़ कर दिया है।”‘

kabul airport blast

उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी जवाबदेही तय नहीं करता है। तो ‘संभावित रूप से वे सभी लोग व्यर्थ में मारे गए। मैं 17 साल से जंग लड़ रहा हूं। मैं अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ये कहने के लिए सब कुछ खोने को तैयार हूं। मैं जवाबदेही तय करने की मांग करता हूं।’

वीडियो में उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिनकी मौत हुई, उनमें एक शख्स ऐसा भी था, जिसे वह निजी तौर पर जानते थे। लेकिन इस वीडियो को बनाने के पीछे अकेला वही कारण नहीं है। करीब पांच मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन का उद्देश्य अमेरिका को विदेश कूटनीति के मामले में सबसे घातक और प्रभावी देश बनाना है। हिंसा के बीच वाले मेरी जिंदगी के दिन खत्म हो रहे हैं। मुझे आगे एक नई रोशनी दिख रही है।’

आपको बता दें कि नौसेना के बाकी अधिकारियों ने शेलर से वीडियो हटाने को कहा है। लेकिन इन्होंने अभी तक वीडियो फेसबुक से नहीं हटाई है। इस वीडियो के लिए इन्हें सजा तक मिल सकती है।

मीडिया में अभी नहीं देंगे बयान

शेलर के अनुसार, वो मीडिया संगठनों के लिए तब तक कोई बयान जारी नहीं करेंगे। जब तक आधिकारिक तौर पर हटाए नहीं जाते। उन्होंने बताया, ‘अमेरिका के कई मसले हैं। लेकिन ये मेरा घर है। ये वही जगह है जहां मेरे तीन बेटे बड़े हुए। अमेरिका अराजकता के कोहरे में भी चमकता है। जब मेरा मरीन कॉर्प्स करियर समाप्त होगा, तो मैं एक नई शुरुआत की उम्मीद करता हूं।’

गौरतलब है कि गुरुवार को हुए हमले में 169 अफगानों के अलावा अमेरिका के 13 सैनिकों की मौत हुई थी। ये हमला एयरपोर्ट के गेट के पास किया गया था। एयरपोर्ट के गेट के पास कुल दो धमाके किए गए थे। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-खुरासान ने ली है।

Back to top button