बॉलीवुड

ऋतिक-कंगना के Kiss से करीना-प्रीति के न्यूड MMS तक, जब लीक हुई फिल्मी सितारों की निजी तस्वीरें

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैसा और शोहरत दोनों ही भरपूर मिलता है। लेकिन जहां एक सेलिब्रिटी बनने के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं। एक सितारा बनने के बाद आपकी लाइफ प्राइवेट नहीं रह जाती है। सेलेब्स चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के लम्हे पब्लिक में आ ही जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि इन सितारों की बेहद निजी और प्राइवेट तस्वीरें तक सामने आ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिनकी प्राइवेट फोटोज के सामने आते ही हंगामा मच गया था।

प्राइवेट पार्टी में कपड़े उतारती सनी लियोनी

एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी की यह फोटोज डायमंड बिजनेसमैन की पार्टी की है। यहां उन्हें स्ट्रिपिंग करने के लिए बुलाया गया था। ऐसे में उनकी बिना कपड़ों वाली यह तस्वीरें वायरल हो गई।

जब ऋतिक ने किया कंगना को पकड़कर Kiss

कुछ समय पहले ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद बड़ा सुर्खियों में था। ये तस्वीर उस विवाद से भी पहले की है। इसमें एक पार्टी में ऋतिक प्यार से कंगना को पकड़कर kiss करते दिखाई दे रहे हैं।

कैटरीना संग बीच पर मजे करते रणबीर

ये तस्वीर तब की है जब रणबीर कपूर कैटरीना कैफ को डेट कर रहे थे। तब दोनों छुट्टियां बिताने विदेश गए थे। वहां बीच पर ये तस्वीर क्लिक हुई थी। ये फोटो रणबीर कैटरीना के फैंस के बीच बड़ी वायरल हुई थी।

प्रतीक बब्बर का बोल्ड Kiss

राज बब्बर और स्मिता पाटील के बेटे प्रतीक बब्बर इस तस्वीर में एक लड़की को शानदार लीप टू लीप किस करते दिखाई दे रहे हैं। उनके पास दो और लड़कियां भी खड़ी दिखाई दे रही है।

प्रीति जिंटा का नहाते हुए MMS

कई सालों पहले बॉलीवुड की क्यूट और बबली गर्ल प्रीति जिंटा का एक MMS वायरल हुआ था जिसमें वह बाथरूम में नहाती न्यूड दिखाई दी थी। हालांकि ये वीडियो सच में प्रीति जिंटा का था या नहीं ये आज तक क्लियर नहीं हो पाया है।

मोना सिंह का न्यूड वीडियो

Mona Singh

कुछ सालों पहले मोना सिंह का एक MMS वीडियो बड़ा वायरल हुआ था। इसमें वे न्यूड दिखाई दे रही थी। इस वीडियो ने टीवी इंडस्ट्री में तहल्का मचा दिया था।

राधिका आप्टे का बोल्ड सीन

Radhika Apte

यह तस्वीर राधिका आप्टे की फिल्म का एक बोल्ड सीन है जो फिल्म की रिलीज के पहले ही वायरल हो गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद राधिका बहुत सुर्खियों में आई थी।

करीना कपूर ने जब उतारे कपड़े

कुछ सालों पहले करीना का कपड़े उतरते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। ये एक न्यूड वीडियो था। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रही लड़की सच में करीना थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी। हालांकि वीडियो शेयर करने वाला इसे करीना का ही बता रहा था।

करीना कपूर और शाहिद कपूर का Kiss

kareena

करीना और शाहिद एक जमाने में एक दूसरे को डेट किया करते थे। उस दौरान दोनों का एक किसिंग वीडियो बड़ा वायरल हुआ था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था।

Back to top button