बॉलीवुड

कभी 13 साल छोटे अक्षय तो कभी ओम पुरी के साथ इंटीमेट हुई रेखा, इन 5 फिल्मों में कर दी हदें पार

हिंदी सिनेमा की सदाबहार, ख़ूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री रेखा ने फ़िल्मी दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है. उनका दीवाना तो जमाना कल भी था और आज भी है. रेखा हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफ़ल अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने न केवल अपनी अदाकारी से खुद को साबित किया बल्कि उनका डांस और ख़ूबसूरती भी तारीफ़ के काबिल है.

रेखा ने महज 15-16 की उम्र में मां के कहने पर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म ‘सावन भादों’ से हुई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फ़िल्में बॉलीवुड को दी.

देखते ही देखते वे हिंदी सिनेमा की टॉप की अभिनेत्री बन गई. हालांकि अपने काम से ख़ूब नाम कमाने वाली रेखा ने कई बार फिल्मों में इंटीमट और बोल्ड सीन देकर फैंस के होश भी उड़ा दिए थे. आइए जानते हैं कि कब-कब रेखा ने बड़े पर्दे पर बोल्ड अवतार अपनाया है जिसने उन्हें सुर्ख़ियों का हिस्सा तो बनाया ही साथ ही उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.

उत्सव…

utsav rekha

फिल्म थी ‘उत्सव’ जो कि साल 1984 में प्रदर्शित हुई थी. इस समय तक रेखा हिंदी सिनेमा में एक बड़ा नाम काम चुकी थी. कई बड़े और दिग्गज़ एक्टर के सतह रेखा ने स्क्रीन साजहा की हुई थी. इस फिल्म में रेखा का बोल्ड अवतार देखने को मिला था.
रेखा ने वसंत सेना का रोल निभाया जो एक रखैल होती है और एक गरीब आदमी से वो संबंध बनाती है. इस फिल्म में रेखा ने अभिनेता शेखर सुमन के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे.

कामसूत्र…

नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फिल्म में आखिर क्या होगा. कामसूत्र में रेखा एक बार फिर बोल्ड और सेक्सी अंदाज से दर्शकों के होश उड़ाने में कामयाब रही थी. यह फिल्म साल 1996 में प्रदर्शित हुई थी. रेखा के काम को जहां इस फिल्म में सराहा भी गया तो वहीं आलोचना भी की गई. इस फिल्म में रेखा कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर के रोल में देखने को मिली थी.

खिलाड़ियों का खिलाड़ी…

rekha 1

खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म एक चर्चित फिल्म रही थी. इस फिल्म में रेखा दिग्गज़ अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नज़र आई थी. दोनों के बोल्ड सीन देखकर दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन हुआ था वहीं दोनों की उम्र के बीच में अंतर के चलते इस पर कई सवाल भी उठाए गए थे. रेखा ने इसमें एक लेडी डॉन का रोल निभाया था. बता दें कि, इस फिल्म में साथ काम करने के दौरान रेखा और अक्षय एक दूसरे के बेहद नजदीक आ गए थे और फिर दोनों के अफ़ेयर की खबरें भी उड़ी थी.

आस्था…

rekha

आस्था फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. ‘आस्था : इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ को निर्देशक बासू भट्टाचार्य ने निर्देशित किया था. फिल्म में रेखा के अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल भी अहम रोल में थे. रेखा दोनों ही अभिनेताओं के साथ इंटीमेट हुई थी. आज भी रेखा के ओम पुरी के साथ दिए गए बोल्ड सीन की ख़ूब चर्चा होती है.

प्राण जाए पर वचन न जाए…

इस फिल्म में एक बार फिर से रेखा बोल्ड अवतार अपनाने से कतराई नहीं. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में रेखा न्यूड नज़र आईं थीं. बता दें कि, यह एक बी ग्रेड फिल्म थी. फिल्म में उनके साथ अभिनेता सुनील दत्त ने अहम भूमिका निभाई थी. उनका तालाब में नहाने और बिना कपड़ों के बाहर आने के सीन ने ख़ूब तहलका मचाया था.

Back to top button