समाचार

राजकुंद्रा को मिली बेल तो वह भाग सकता है विदेश। पुलिस ने कोर्ट में बताया जमानत देने में है खतरा

अश्लील फिल्मों के कारोबार में फंसे कारोबारी और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें कम नहीं हो रही। ऐसे में वह लगातार किसी न किसी तरीक़े से इस मामले से बरी होना चाहते हैं। बता दें कि आएं दिन कोई न कोई एक्ट्रेस निकलकर सामने आती है और राजकुंद्रा पर आरोपों की बौछार कर देती हैं। अब ऐसे में राजकुंद्रा बेल के लिए ट्राई कर रहे हैं।

raj kundra

बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट से दरख्वास्त की कि उन्हें जमानत न दी जाए। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा को बेल मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने यह भी कहा है कि राज कुंद्रा छूटने के बाद फिर से ये क्राइम करेंगे और यहां तक कि वह भागने की कोशिश भी कर सकते हैं।

Rajkundra pornography Case

राज कुंद्रा ने बेल के लिए दी थी ये दलील…

बता दें कि बिजनसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में और उसे ऐप्प के जरिए टेलीकास्ट करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने स्टेटमेंट में राज कुंद्रा को पोर्न ऐप्प रैकेट का मास्टरमाइंड भी बताया था। वहीं राज कुंद्रा अभी न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने जमानत की याचिका दायर की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो राज कुंद्रा ने दलील दी थी कि पुलिस ने अप्रैल में चार्ज शीट फाइल की थी।

उनका नाम इसमें और केस से जुड़ी एफआईआर (FIR) में नहीं है। इतना ही नहीं याचिका में राजकुंद्रा की तरफ़ से यह भी कहा गया है कि जिनका नाम है वे बेल पर बाहर हैं। साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पहले उनकी जमानत की याचिका खारिज करके गलती की थी।

पुलिस बता रही है संगीन अपराध के दोषी हैं राज…

shilpa shetty raj kundra

वहीं दूसरी तऱफ पुलिस ने मंगलवार को इसके जवाब में कहा है कि राज कुंद्रा का जुर्म काफी गंभीर है और उन्होंने जो वीडियोज अपलोड किए हैं उनकी जांच अभी तक चल रही है। पुलिस ने आगे यह भी कहा है कि अगर राजकुंद्रा को जमानत दी जाती है तो वह फिर से अश्लील वीडियो अपलोड करेंगे जिससे हमारे संस्कृति पर असर पड़ेगा और समाज में गलत संदेश जाएगा। इसलिए राजकुंद्रा को बेल नहीं दी जानी चाहिए।

Raj kundra

इतना ही नहीं पुलिस ने ये भी कहा कि राज कुंद्रा फरार आरोपी प्रदीप बख्शी के रिश्तेदार हैं। छूटने पर वह उनसे बात करेंगे। जिससे प्रदीप जांच से बच सकते हैं और उनकी मदद होगी। राज के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है तो बेल मिलने पर वह भाग भी सकते हैं। आगे पुलिस ने कहा कि बहुत संभव है कि वीडियो भारत के बाहर से अपलोड किए गए हों क्योंकि राज फिल्मी दुनिया से भी कनेक्टेड हैं। इस केस की पीड़ित गरीब महिलाएं हैं और अगर राज बेल पर छूटते हैं तो हो सकता है कि वह अहम सबूतों के साथ सामने न आएं। वहीं कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त तक आगे बढ़ा दी है।

राजकुंद्रा से जुड़ा यह है पूरा मामला…

Rajkundra pornography Case

गौरतलब हो कि राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को 2 घंटे की पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया था। राज पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप्प पर रिलीज करने का आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक, राज इस केस में मुख्य आरोपी हैं। राज के अलावा कई और लोगों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। वहीं बता दें कि इस पूरे मामले में फरवरी 2021 में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस इस केस में लगी हुई है और बारीकी से तथ्यों की जांच कर रही है।

Back to top button