
बबिता जी ने भी तोड़ी चुप्पी, शो छोड़ने की ख़बर पर कहा- मेरे फैंस को सच्चाई जानने का हक़ है
हाल ही में खबरें आई थी कि टीवी जगत के सबसे मशहूर कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबिता जी का किरदार निभाने वाली जानी मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है. इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है हालांकि लंबे समय से वे शो में नज़र नहीं आई है और इसके चलते कयास लगाए जाने लगे थे कि मुनमुन दत्ता ने अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली है.
बता दें कि, बीते कुछ समय से मुनमुन दत्ता को शो में नहीं देखा गया है. इसके चलते दर्शकों और लोगों को लगा कि वे शो से बाहर हो चुकी है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बातें भी हुई और यह भी कहा गया कि फिलहाल उनके किरदार के लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी जा रही है. हालांकि अब इस मामले पर खुद मुनमुन दत्ता ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इस तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली मुनमुन दत्ता फिलहाल शो छोड़ने की खबर को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है. हाल ही में मुनमुन एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थीं और इस दौरान उन्होंने इस विषय पर बात की. एक्ट्रेस ने अपने साक्षात्कार में कहा कि, ”पिछले दो तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताईं गईं जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. लोग कह रहे हैं कि मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया जो पूरी तरह से गलत है. सच तो ये है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी तो मुझे बुलाया ही नहीं गया.”
बबिता जी यानी कि मुनमुन ने आगे कहा कि, ”सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है मैं तय नहीं करती. मैं सिर्फ काम पर जाती हूं, अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं. जाहिर है अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी.” साथ में उन्होंने शो को छोड़ने वाली अफवाह को गलत बताते हुए कहा कि, ”अगर मैं शो को अलविदा कहने की योजना बना रही हूं तो इसकी घोषणा मैं खुद करूंगी क्योंकि मेरे किरदार से दर्शक जुड़े हुए हैं. अनुमान लगाने की बजाय उन्हें सच्चाई जानने का हक है.”
गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे लोकप्रिय और सफल शो में से एक है. साल 2008 से यह अब तक लगातार 13 सालों से चल रहा है. इसका हर एक किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. मुनमुन दत्ता शो की शुरुआत के साथ से लेकर अब तक शो के साथ जुड़ी हुई है और उनका किरदार भी फैंस को खूब पसंद आता है.
मेकर्स ने भी दिया इस मामले पर बयान…
वहीं मुनमुन दत्ता से पहली इस मामले पे मेकर्स ने भी अपनी बात रखी थी. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक चैनल से बातचीत में कहा था कि, “मुनमुन दत्ता बतौर बबीता जी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके शो छोड़ने के बारे में जो भी अफवाहें उड़ रही हैं, वे पूरी तरह से निराधार और गलत हैं.”