
TMKOC : दया के बाद बबिता ने भी छोड़ा शो! अब किसके साथ छेड़खानी करेंगे जेठालाल, पड़ गए अकेले
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) भला इस शो से कौन वाकिफ नहीं है. कॉमेडी पर आधारित इस शो ने घर-घर में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई है. इसका हर एक किरदार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है और शो को चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, चाहे पुरुष हो या महिला हर उम्र वर्ग के लोगों का खूब प्यार मिलता है.
गौरतलब है कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते 13 सालों से देश दुनिया का मनोरंजन कर रहा है. शो जुलाई 2008 से चल रहा है और इसने अपने सफलतम 13 साल पूरे कर लिए हैं. शो में अब तक कई किरदार आए और कई किरदार गए लेकिन जो चीज अब तक नहीं बदली वो है शो के प्रति दर्शकों के दिलों में प्यार.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. शो में कई कलाकार ऐसे रहे हैं जो शुरुआत से ही शो के साथ जुड़े रहे हैं, हालांकि कुछ सालों के बाद उन्होंने जब शो छोड़ा तो उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा. इस सूची में कई नाम अब तक शामिल हुए हैं. वहीं ताजा खबर जो आ रही है उसके मुताबिक़ अब इस सूची में बबिता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता का नाम भी शामिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
बता दें कि, साल 2008 में जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की शुरुआत हुई थी बबिता जी यानी कि मुनमुन दत्ता तब से ही शो के साथ जुडी हुई है, लेकिन ताजा जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक़ अब मुनमुन दत्ता ने 13 सालों के बाद शो को अलविदा कह दिया है. इस तरह के कयास खूब लगाए जा रहे हैं.
अक्सर चर्चाओं में बनी रहने वाली मुनमुन दत्ता एक बार फिर से सुर्ख़ियों में चल रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि काफी समय से मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर नहीं आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वह शूटिंग के सेट पर ही नहीं पहुंच रहीं. बता दें कि, कोरोना महामारी के कारण मुंबई से शो की शूटिंग को दमन शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद से शो की टीम दमन में शूटिंग खत्म क्र वापस मुंबई लौट आई है और अब शूटिंग मुंबई में जारी है. हालांकि मुनमुन दत्ता बीते कुछ समय से शो में नहीं दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि उनके रोल के लिए स्क्रिप्ट भी नहीं लिखी जा रही है.
आधिकारिक तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है कि मुनमुन ने शो छोड़ दिया है. न ही मुनमुन और न ही मेकर ने इसे लेकर कुछ कहा है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है की अब शायद ही दर्शक मुनमुन को बबिता के रोल में देख पाए. बता दें कि, बीते दिनों एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर मुनमुन बहुत बुरी फंस गई थी और इसके बाद से ही वो शो में देखने को नहीं मिल रही है. इसके बाद से कहा जा रहा है कि वे शो से बाहर हो चुकी है.