विशेष

48 कमरों के आलीशान महल में रहते हैं सौरव गांगुली, देखें दादा के महल की इनसाइड तस्वीरें

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और सफल क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. 8 जुलाई 1972 को गांगुली का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था. क्रिकेट की दुनिया पर सौरव गांगुली ने खूब राज किया है और भारतीय टीम को क्रिकेट के मैदान पर एक नए अंदाज के साथ लड़ना और जीतना सिखाया है.

sourav ganguly

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)


गांगुली को ‘दादा’ के नाम से भी जाना जाता है. वे अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहते है और उनका परिवार कोलकाता के सबसे अमीर परिवारों में से एक है और इस बात का अंदाजा उनके महल जैसे घर से साफ़ साफ़ लगाया जा सकता है. आइए आज आपको सौरव गांगुली के घर की सैर कराते हैं…

sourav ganguly house

सौरव गांगुली जिस घर में रहते है वो 65 साल पुराना है. इसे घर नहीं महल या हवेली कहना ठीक होगा. उनके इस आलीशान घर में कुल 48 कमरे है और इससे उनके घर की भव्यता देखती ही बनती है. ‘दादा’ का घर बेहद भव्य होने के साथ ही बहुत खूबसूरत भी है. फैंस गांगुली को ‘दादा’ के साथ ही ‘प्रिंस ऑफ़ कोलकाता’ और ‘बंगाल टाइगर’ जैसे जानों से भी पुकारते हैं.

sourav ganguly house

sourav ganguly house

गांगुली की माता का नाम निरुपा गांगुली और पिता का नाम चंडीदास गांगुली है. गांगुली के पिता चंडीदास कोलकाता के बड़े प्रिंटिंग बिजनेसमैन है. इतना ही नहीं गांगुली का परिवार कोलकाता के सबसे रईस परिवार में से एक माना जाता है. क्रिकेट को सालों पहले अलविदा कह चुके सौरव वर्तामन में BCCI के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.

sourav ganguly house

सौरव गांगुली की यह हवेली बेहाला, कोलकाता में बीरेन रॉय रोड पर स्थित है. घर का नंबर 2/6 है, जिसका पिन कोड 700034 है. गांगुली का घर बेहद खूबसूरत और देखने लायक है. बता दें कि, गांगुली कभी फुटबॉलर बनने का सपना देखा करते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.

हवेली में है 48 कमरे…

sourav ganguly house

sourav ganguly house

गांगुली की इस आलीशान कोठी में कुल 48 कमरे है. 65 साल पुराना यह महल 4 मंजिल में बना हुआ है.

बंगाली संस्कृति की झलक…

sourav ganguly house

गांगुली का बचपन यहीं बीता है और आज भी गांगुली अपनी पत्नी डोना रॉय, बेटी सना और परिवार के साथ यहीं रहते हैं. घर में इंटीरियर का पूरा काम बंगाली संस्कृति और आर्ट से किया गया है.

बड़ा लिविंग रूम…

sourav ganguly house

घर में एक बड़ा सा लिविंग रम बना हुआ है. इस जगह पर ‘दादा’ अपने परिवार के साथ अपना ज्यादातर समय बिताना पसंद करते है. इस एरिया में एक बड़ा सा टीवी लगा हुआ है.

क्रिकेट पिच और जिम भी मौजूद…

sourav ganguly house

sourav ganguly house

गांगुली के घर में क्रिकेट पिच के साथ ही एक बड़ा सा जिम भी बना हुआ है. वहीं घर के कमरे में उन्हें क्रिकेट करियर के दौरान मिली तमाम ट्रॉफियां रखी गई है.

sourav ganguly house

सौरव की मां को सफ़ेद रंग काफी पसंद है और इसके चलते घर की दीवारों पर लाइट कलर्स लगवाए गए है. वहीं घर में सफ़ेद रंग के सोफा, टेबल और पर्दे भी लगे हुए है.

sourav ganguly house

सौरव गांगुली के इस घर में शानदार गार्डन एरिया भी है, जहां गांगुली खुद को फिट बनाए रखने के लिए काम करते है.

sourav ganguly house

बता दें कि, गांगुली ने साल 1997 में डोना रॉय से शादी की थी. दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के ख़िलाफ़ थे, ऐसे में डोना रॉय और सौरव ने भागकर ब्याह रचा लिया था. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सना गांगुली है.

sourav ganguly house

sourav ganguly and dona roy

Back to top button
?>