बॉलीवुड

एक-दो नहीं किशोर कुमार की थीं 4 पत्नियां, सब थीं एक से बढ़कर एक मशहूर एक्ट्रेस

किसी से 8 साल तो किसी से 2 साल ही टिक पाई शादी, किशोर कुमार की थी 4 पत्नियां

हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक किशोर कुमार बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गायकों में होती हैं. वे एक बेहतरीन और दिग्गज़ गायक होने के साथ ही अभिनेता और फिल्ममेकर भी थे. किशोर कुमार के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं. उनके चाहने वालों की एक लंबी कतार है.

kishore kumar

अफ़सोस की बात है कि किशोर कुमार आज इस दुनिया में नहीं है. हालांकि वे अपनी फिल्मों और बेहतरीन गानों की बदौलत फैंस के दिलों में ज़िंदा है. किशोर कुमार अपनी गायकी और अदाकारी के साथ ही अपने निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं. उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कुल चार शादियां की थी. आइए आज आपको किशोर कुमार की सभी पत्नियों के बारे में बताते हैं…

पहली बार रूमा गुहा ठाकुरता संग लिए सात फेरे…

kishore kumar and ruma guha marriage

किशोर कुमार ने पहली शादी सत्यजीत रे की भतीजी रूमा गुहा ठाकुरता से की थी. रूमा गुहा ठाकुरता एक एक्ट्रेस और गायिका थीं. 1950 में दोनों कलाकारों ने सात फेरे लिए थे. दो साल बाद दोनों बेटे अमित कुमार के माता पिता बने थे. अमित कुमार ने भी माता पिता के नक़्शे कदम पर चलते हुए गायकी की दुनिया में नाम कमाया. हालांकि शादी के आठ साल बाद किशोर कुमार और रुमा ने तलाक ले लिया था.

मधुबाला बनीं दूसरी पत्नी…

kishore kumar and madhubala

मधुबाला अपने दौर की सबसे खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री में से एक रही हैं. रुमा से तलाक के बाद किशोर कुमार ने दूसरी शादी मधुबाला से की थी. मधुबाला से शादी के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म भी बदल लिया था. बता दें कि, मधुबाला मुस्लिम थीं. साल 1960 में दोनों की शादी हुई थी, लेकिन साल 1969 में बीमारी के कारण मधुबाला का निधन हो गया था और इसी के साथ इस रिश्ते का भी 9 सालों में अंत हो गया.

शम्मी कपूर की पहली पत्नी से की तीसरी शादी…

kishore kumar

दो शादियों के बाद किशोर कुमार ने तीसरी शादी भी की. तीसरी बार किशोर कुमार ने शम्मी कपूर की पहली पत्नी संग सात फेरे लिए. मधुबाला के निधन के 7 सालों के बाद साल 1976 में किशोर कुमार और शम्मी कपूर की पहली पत्नी एवं मशहूर एक्ट्रेस योगिता बाली ने शादी की थी. लेकिन यह शादी बहुत जल्द ही टूट गई. दोनों के बीच वाद विवाद होने लाग और साल 1976 में हुई शादी साल 1978 में ही टूट गई.

फिर बने लीना चंदावरकर के पति…

lina chandwadkar and kishore kumar

तीन शादियां कर चुके किशोर कुमार ने एक और शादी की. उन्होंने चौथी शादी एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से की थी. लेकिन इस शादी का अंत किशोर कुमार के निधन के साथ हो गया. दोनों कलाकारों ने साल 1980 में शादी की थी और यह रिश्ता सात सालों तक चला.

बता दें कि, किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. किशोर कुमार ने गायकी की दुनिया में हाथ आजमाया और देखते ही देखते वे हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े गायकों में से एक बन गए. अपने करोड़ों फैंस को अकेला छोड़कर किशोर कुमार 13 अक्टूबर 1987 को दुनिया से अलविदा हो गए थे. उन्होंने मुंबई में आख़िरी सांस ली थी.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/