चुटकुले

मजेदार जोक्स: 2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा..तो मां बोली..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

नौकरानी को मिल गई हमेशा के लिए छुट्टी

नौकरानी-बीबीजी मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए।

मालकिन-तू दस दिन छुट्टी पे जाएगी

तो तेरे साहब का टिफिन कौन बनाएगा

उन्हें दवाई कौन देगा।

उनके कपडे कौन धोएगा। प्रेस कौन करेगा

उनका बिस्तर कौन लगाएगा।

नौकरानी ने शरमाते हुए बड़े प्यार से कहा आप कहे तो साहब को साथ ले जाउं मालकिन..

Joke-2

Joke-3

टीचर- टेबल पर चाय किसने गिराई..?

इसे अपनी मातृभाषा में अनुवाद करो..!

छात्र- मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा.?

अध्यापक- हां….!छात्र- अरे कमीने… कर दिया ना धुली चादर का सत्यानाश…

पड़ गई ना दिल को शांति…

अब आने दो तेरे बापू को, वही धोएगा चादर को..!!

Joke-4

अमेरिका में जब लाईट जाती है तो वो बिजली विभाग में फोन  करते है ।

जापान  में जब लाईट  जाती है तो वो पहले फ्यूज  चेक करते है ।

और जब हमारे

भारत  में लाईट  जाती है तो

सबसे पहले बाहर निकलकर चेक करते है कि,

“सबकी गई है न”

Joke-5

Joke-6

कल मैंने रोड़ पर पड़ा कचरा डस्टबीन में डाला,

तो दो लोग तालियाँ बजा रहे थे…

दिल को बहुत अच्छा लगा…

बाद में पता चला कि,

साले तंबाकू रगड़ रहे थे…

Joke-6

पिता (बेटे से) – देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते,

यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे, तो कल हारोगे

परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन फिर हार जाओगे…!

बेटा – बस पिताजी! मैं समझ गया,

आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!

Joke-8

joke

Joke-9

पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे… पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,

तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में

चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।

पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’

आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,

चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था..!

Joke-10

बरसात की एक अंधेरी रात में एक बूढ़ा आदमी किताब बेचने के लिए खड़ा था…

तभी सूटबूट पहने एक आदमी आया और उसने 3000 रुपये की एक किताब खरीद ली!

बूढ़े आदमी ने किताब देकर कहा – जब तक कोई मुसीबत ना आए,

तब तक किताब का आखिरी पेज मत देखना…आदमी ने पूरी किताब पढ़ ली, लेकिन डर के कारण आखिरी पेज नहीं खोला!

एक दिन उससे रहा नहीं गया और उसने आखिरी पेज खोल कर देख ही लिया…और सदमे में मर गया..

दरअसल, आखिरी पेज पर लिखा था – MRP-RS 15/-Only…!!!

Joke-11

funny jokes

Back to top button
?>