बॉलीवुड

युविका चौधरी ने जाति विशेष के लोगों पर की टिप्पणी, गिरफ्तारी की मांग उठते देख झट से मांगी माफ़ी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) इन दिनों मुश्किलों में घिरी हुई है. मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. उसी के बाद से उनकी मुश्किलें शुरू हुई थी. सोशल मीडिया पर यूज़र उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था. इसी सिलसिले में अब ऐसी ही गलती एक और एक्ट्रेस ने कर दी है. प्रिंस नरूला की पत्नी और एक्ट्रेस युविका चौधरी(Yuvika Chaudhary) ने भी विवादित टिपण्णी कर दी है.

yuvika chaudhary

युविका के लिए एक जाती सूचक शब्द ‘Bhangi” का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ़्तारी को लेकर मांग उठना शुरू हो चुकी है. दरअसल ये पूरा मामला इस प्रकार है युविका ने सोशल मीडिया पर अपना एक व्लोग शेयर किया है. इसमें उनके पति प्रिंस नरुला अपना हेयरकट करवा रहे हैं. इस हेयरकट का वीडियो उनकी पत्नी युविका बना रही है. इस वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए एक्ट्रेस ये कह रही है कि, जब भी मैं व्लोग बनाती हूं तो मैं **** की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं.

yuvika prince

मुझे अपने लिए इतना समय मिल ही नहीं पाता कि, मैं अपने आप को सही तरीके से निखार सकूं. मैं सच में बहुत ख़राब लग रही हूँ. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रिंस मुझे तैयार होने का पूरा समय नहीं देता है. इसके बाद से ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड होने लगा है.

yuvika chaudhary

इससे पहले आपको बता दें कि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया था. इसमें वह कहती हुई सुनाई देती है कि, मेरे पास लिप एक टिंट है, जिसे मैंने अपने चेहरे पर ब्लश की तरह लगाया हुआ है. क्योंकि मैं बहुत जल्द ही यूट्यूब पर अपने डेब्यू के लिए तैयार हूँ. इसलिए मैं वहां अच्छी दिखना चाहती हूँ. इस दौरान उन्होंने एक जातिसूचक शब्द का उपयोग भी किया था. इसी मामले में जब उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


जब उनका ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गया और उन्हें ट्रोल किया जानें लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगी. उनहोंने पोस्ट डालते हुए लिखा कि ये पोस्ट कल वाली पोस्ट से जुडी हुई है. जहां पर मेरे द्वारा एक शब्द इस्तेमाल किया गया था. जिसका सभी ने गलत मतलब निकाला. यह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था.

युविका चौधरी ने माफी मांग ली

yuvika chaudhary

इस मामले को बढ़ता देख आज युविका चौधरी ने माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था. उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. इस माफ़ी नामे को युविका ने अपने ट्विटर (Yuvika Choudhary Twitter) हैंडल पर लिखा है. उन्होंने लिखा कि मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था. मैं कभी भी ऐसा किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कर सकती हूँ.

Back to top button