बॉलीवुड

अपने ब्वॉयफ्रेंड से पिटाई के बाद सुर्ख़ियों में आई थी ‘तारक मेहता’ की बबीता उर्फ़ मुनमुन दत्ता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में चल रही है. लॉक डाउन लगने के साथ ही देश भर में उनकी फिटनेस के चर्चे चल रहे थे. इसी बीच वह भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई थी. वह भी अपनी फिटनेस को लेकर अपने फैंस को जवाब दे रही थी. इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि, जिससे विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोर्ट तक जा पहुँचा है. उनके खिलाफ जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल के कारण हरियाणा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

munmun dutta

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है. जब मुनमुन विवादों में घिरी है. मुनमुन दत्ता एक समय में अभिनेता अरमान कोहली के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2008 में अरमान और मुनमुन का वेलेंटाइन डे के दिन बड़ा झगड़ा हुआ था. इस दौरान उनके उस समय के बॉयफ्रेंड अरमान कोहली ने उन पर हाथ उठाया था. मुनमुन ने इसके बाद अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी.

Armaan Kohli

munmun dutta

डॉली बिंद्रा खुद भी मुनमुन और अरमान के झगड़े के बीच की गवाह बन चुकी है. डॉली बिंद्रा ने बताया था कि अरमान और मुनमुन छुट्टियों पर मॉरीशस गए थे वहीं पर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. डॉली बिंद्रा ने कहा था कि, मैंने खुद मुनमुन को रोते हुए घर से बाहर निकलते देखा है. इसी झगडे के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. सूत्रों की माने तो अरमान कोहली से ब्रेकअप के बाद से ही मुनमुन दत्ता किसी और के साथ रिलेशन में नहीं है.

munmun dutta

इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मुनमुन दत्ता से अलग होने के बाद से ही अरमान कोहली बिखर गए थे. तभी से उनका स्वभाव गुस्सैल हो गया था. मुनमुन से अलग होने के बाद अरमान का नाम तान्या सिंह और काजोल की छोटी बहन तनिषा मुखर्जी के साथ भी कई बार सुर्ख़ियों में रह चुका है. मुनमुन ने 2017 में ‘मीटू मूवमेंट’ के दौरान जो खुलासे किये थे उसने सभी का हैरत में डाल दिया था.

munmun dutta

मुनमुन ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, इस तरह का कुछ लिखते हुए मेरी आंखों से आंसू गिर जाते है. जब मैं बच्ची थी तो तब पड़ोस के एक चाचा और उनकी चुभती हुई आंखों से डर लगता था. इसके अलावा इस एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनके एक चचेरे भाई ने भी उन पर गलत नजर डाली थी.

munmun dutta

मुनमुन दत्ता ने एक खुलासा ये भी किया था कि 13 साल की उम्र में उनके ट्यूशन टीचर ने उनके अंडरपैंट्स में अपना हाथ डाला था. उनका एक और टीचर क्‍लास में लड़कियों के ब्रा स्‍ट्रैप्‍स को खींचता था. ज्ञात हो कि एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कृष्णन अय्यर (तनुज महाशब्दे) की पत्नी बबीता का किरदार निभा रही है. रियल लाइफ में मुनमुन दत्ता बेहद ग्लैमरस और बोल्ड हैं.

munmun dutta

मुनमुन दत्ता बंगाल की रहने वाली है. उनका जन्म श्‍चिम बंगाल के दुर्गापुर में 28 सितंबर 1987 को हुआ था. उनकी उम्र 33 साल है. मुनमुन का बचपन कोलकाता में बीता है. मुनमुन आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए गाने गाते थीं.

Back to top button