राजनीति

केरल के इस इंजीनियर ने कर डाली मार्क जुकरबर्ग से डील

TECH4_1

केरल के अमाल ऑगस्टिन जो एक इंजीनियरिंग छात्र है ने हाल ही में फेसबुक के साथ एक डील की है।

 

हुआ ये की मार्क जुकरबर्ग की बेटी के जन्म के वक़्त मार्क ने अपनी बेटी मैक्स की तस्वीर और कथित जानकारी फेसबुक के माध्यम से लोगो से साझा की। अमाल ने उसी समय maxchanzuckerberg.org नाम का डोमैन खरीद लिया। जब फेसबुक को इस वेबसाइट की जरुरत महसूस हुई तो उन्होंने अमाल से संपर्क किया।आपको बता दें कि मार्कजुकरबर्ग फेसबुक के संस्थापक है।

328F29EC00000578-3509765-Zuckerberg_shared_this_photo_of_himself_taking_Max_to_the_doctor-m-84_1458935244207

अमाल ने इनसे डील तो की ही, साथ में वो इस बात से ज्यादा उत्साहित थें कि फेसबुक ने उससे संपर्क किया और उसने ये डोमेन फेसबुक को 700 डॉलर (तक़रीबन 50,000 रुपये) में बेच दिया।

Back to top button