समाचार

एक दिन में आए कोरोना के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले, दैनिक मामलों में भारत दुनिया में नंबर वन

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही घातक साबित होती जा रही है और बुधवार को कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 1.15 लाख से अधिक नए कोरोना के मरीज मिले हैं और 630 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इन आकंड़ों से साफ है कि कोरोना बुरी तरह से फैल चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की ये सर्वोच्च संख्या है। कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 630 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,28,01,785 पहुंच गए हैं और मरने वालों की संख्या 1,66,177 हो गई।


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 59,856 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। देश में अब तक 1,17,92,135 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब आधी है। देश में इस समय सक्रिय मामले 8,43,473 पहुंच गए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4,73,693, छत्तीसगढ़ में 52,445, कर्नाटक में 45,126, केरल में 30,275, उत्तर प्रदेश में 27,509, पंजाब में 25913, तमिलनाडु में 25,598, मध्यप्रदेश में 24,155, गुजरात में 17,348 और दिल्ली में 17,332 है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में मंगलवार शाम तक 25,14,39,598 नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है। इनमें से 12,08,329 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई है।

इस वजह से बढ़ रहें हैं कोरोना के मामलें

फरवरी महीने में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन मार्च अंत तक फिर से कोरोना के केस तेजी से बढ़नें लगे। दरअसल लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया था और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा था। जिसके कारण कोरोना एक बार फिर से बढ़ गया।

8.70 करोड़ लोगों को लगा कोविड टीका

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कोरोना टीका अभियान तेजी से किया जा रहा है। भारत में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है। जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। देश में अब तक 8,70,77,474 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। सरकार को उम्मीद है कि कोरोना टीकाकारण की मदद से जल्द से जल्द इस बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए केंद्रीय सरकार ने चिंता जताई है और राज्य सरकारों को उचित कदम उठाने को कहा है। ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व कई राज्यों में तो नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली में कोरोना वैक्सीन अब 24 घंटे लगाई जा रही है।

Back to top button