
बबिता जी ने किया बड़ा खुलासा, कहा वह मेरी ब्रा की स्ट्रैप खींचता था, हाथ मेरी पेंट के अंदर
छोटे पर्दे पर हर साल नए शोज आते है और जाते है. इनमे से बहुत कम शोज ही ऐसे होंगे जो दर्शकों के दिलों में घर कर गए होंगे और दर्शकों की डिमांड पर सालों से चलते होंगे. इन्ही शोज में से एक है टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा सीरियल Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah . एक ऐसा शो जिसे पूरा परिवार साथ में बैठकर देख सकता है.
आज इस शो के किरदार जितना शो के अंदर मशहूर है उतना ही यह अपनी रियल जिंदगी में भी मशहूर है. इस शो में ‘बबिता’ (Babita Ji) का किरदार प्ले करने वाली अभनेत्री मुनमुन दत्ता के भी लाखों में चाहने वाले है. इस शो में बबिता जी काफी खुले विचार वाली और ओपन माइंडेड नज़र आती है. लेकिन रियल लाइफ में मुनमुन भी #MeToo का शिकार हो चुकी है.
मुनमुन दत्ता के साथ हुई इस घटने के बाद आप चौक जाएंगे. मुनमुन दत्ता को भी शोषण और यातना का सामना करना पड़ा था. मुनमुन ने जब इस बारे ने खुलासा किया था तो हर कोई चौक गया था. आपको याद होगा कि भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत हुई थीं तो कई अभिनेत्रियों ने होने साथ हुए शोषण के बारे में खुलकर बात की थीं.
View this post on Instagram
इसी दौरान बबिता जी उर्फ़ मुनमुन ने भी अपने साथ हुए खौफनाक घटनाओं का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि, मुझे यकीं नहीं हो रहा कुछ ‘अच्छे’ मर्द उन महिलाओं की संख्या देखकर स्तब्ध हैं, जिन्होंने सामने आकर #metoo में अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया. ये आपके अपने ही घर में, आपकी बहन, बेटी, मां, पत्नी या आपकी नौकरानी के साथ हो रहा है. आपको उनका भरोसा जीतना है, उनसे इस तरह की घटनाओं के बारे में पूछे. आप उन घटनाओं से आश्चर्यचकित रह जाएंगे.
इसके साथ ही मुनमुन ने अपनी बात रखते हुए भी कहा, वो समय बहुत ही दर्द भरा था, आखों से कई बार अपने आप ही आसूं टपक पड़ते थे. जब मैं छोटी थीं तो पड़ोस के अंकल मुझे घुरा करते थे. लगता था पता नहीं वह मेरे साथ ऐसा क्या कर देंगे. उनके देखने का तरीका बहुत ही ज्यादा खतरनाक था. वो आदमी जिसने मुझे बड़ा होते देखा, ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मेरे अंगों को अपनी मर्ज़ी से छू सकता है.
उन्होंने खुलासा किया. वो मेरा ट्यूशन टीचर जिसने मेरे अंडरपैंट में हाथ डाला था. या दूसरा वो टीचर जो क्लास रूम में लड़कियों को डांटने के बहाने उनकी ब्रा स्ट्रैप खींचता था. इतना ही नहीं वह हैवान लड़कियों के स्तन पर भी मारता था. मुनमुन दत्ता के इस खुलासे को करने के बाद से ही हर कोई उनकी बातों पर हैरान रह गया था. और आजतक हैरान है.