बॉलीवुड

राखी सावंत की मां के इलाज का खर्च उठाएंगे सलमान खान, लेकिन एक्ट्रेस के सामने रखी है ये खास शर्त

राखी सावंत की मां इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। राखी की मां को कैंसर है और ये लंबे समय से अस्पताल में दाखिल हैं। वहीं अब राखी की मदद के लिए सलमान खान ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है और इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही है। राखी सावंत ने खुद इस बात की जानकारी दी और सोशल मीडिया पर मां की तस्वीरें और वीडियो साझा कर उनकी तबीयत के बारे में बताया।

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के भाई अभिनेता सोहेल खान ने भी इससे पहले राखी सावंत की मदद की बात कही थी। हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी ने कहा कि सलमान खान एक शर्त के साथ मेरी मां का इलाज करवाने के लिए राजी हुए हैं। राखी ने कहा कि सोहेल और सलमान भाई मेरे भगवान समान हैं। लेकिन सलमान ने मुझे ये बात किसी को न बताने को कहा है। उन्होंने मेरे लिए बहुत किया है। वह हमेशा मुझसे कहते हैं कि हम जो करते हैं उसके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। इसलिए मैं इस बात को भी निजी रखना चाहती हूं, लेकिन हां उन्होंने मेरी बहुत मदद की। कश्मीरा शाह और मेरे कुछ दोस्त भी मदद को आगे आए और मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।


राखी सावंत ने आगे कहा कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी होती थी जब सलमान खान बिग बॉस 14 में उनकी सही बातों पर सपोर्ट करते थे। साथ ही उन्हें इस बात का बिल्कुल भी बुरा नहीं लगता था, जब सलमान खान किसी गलत बात पर उनकी क्लास लगाते थे।

गौरतलब है कि राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस में नजर आई थी। इस शो में राखी अक्सर कहा करती थी कि वो अपनी मां के लिए ये शो कर रही है। ताकि उनके पास कुछ पैसे आ सकें और वो उन पैसों से अपनी मां का इलाज करवा सकें। इस शो को राखी जीतने में नाकाम रही थी और 10 लाख की राशि लेकर शो से बाहर आ गई थी। वहीं अब ये अपनी मां के इलाज करवा रही है। राखी समय समय पर अपनी मां की तस्वीर साझा करती रहती हैं और इन्हीं तस्वीरों को देखने के बाद सोहेल खान ने राखी की मदद करने का फैसला किया था।

पिछले महीने अपनी मां के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो राखी ने साझा की थी। जिसमें इन्होंने बताया था कि सलमान खान और सोहेल खान उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस समय इनकी मां की कीमोथैरपी चल रही है।

Back to top button