एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर पहुंचीं किन्नर पूजा शर्मा, जानिए क्या थी वजह, Video वायरल
अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया की सबसे मशहूर और ख़ूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है. सोशल मीडिया पर भी अंकिता बेहद सुर्ख़ियों में बनी रहती है और आए दिन सोशल मीडिया पर वे कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है. एक बार फिर से अंकिता सुर्ख़ियों में हैं और इसकी वजह भी बेहद ख़ास है.
दरअसल, हाल ही में एक बार फिर अंकिता लोखंडे ने अपनी सोशल मीडया पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हाल ही में अंकिता में माता-पिता की शादी की सालगिरह थी और इसे एक्ट्रेस ने काफी ख़ास बना दिया. माता-पिता की शादी की सालगिरह पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार वीडियो साझा किए हैं. इन वीडियोज में किन्नर पूजा शर्मा (Pooja Sharma) भी नज़र आ रही है.
पूजा शर्मा को किया आमंत्रित…
अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के ख़ास मौके पर अंकिता ने अपने घर पर किन्नर पूजा शर्मा (Pooja Sharma) को आमंत्रित किया था. पूजा को अपने घर में देखकर अंकिता के साथ ही उनके माता-पिता भी बेहद खुश थे. अंकिता के माता-पिता के लिए यह सरप्राइज था. अंकिता ने अपने माता-पिता को यह नहीं बताया था कि उनके घर की मेहमान पूजा शर्मा बनने वाली है.
View this post on Instagram
वीडियोज वायरल…
अंकिता लोखंडे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो भी साझा किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम से दो वीडियो शेयर किए हैं. एक विद्ये में देखा जा सकता है कि, किन्नर पूजा शर्मा से अभिनेत्री अंकिता आशीर्वाद ले रही है. इस दौरान दोनों ही बेहद खुश दिख रही है, वहीं दूसरे वीडियो में पूजा, एक्ट्रेस के माता-पाता की नज़र उतारती दिख रही हैं और फिर उन्हें हमेशा सुखी और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दे रही है.
View this post on Instagram
दिया ख़ास कैप्शन…
वीडियोज को साझा करते हुए अंकिता ने एक ख़ास और लंबा कैप्शन भी दिया है. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, ‘दी (दीदी) कल घर आने के लिए थैंक्यू, मैं इस दिन को कभी नहीं भूल सकती. मुझे आपके बारे में सबको ढेर सारी बातें बतानी हैं, लेकिन मेरे पास इतने शब्द नहीं है. आप अंदर और बाहर दोनों से बेहद खूबसूरत हैं. आपकी सकारात्मकता आपके जाने के बाद भी मेरे पूरे घर में बसी हुई है.’
अंकिता ने आगे लिखा कि, ‘जिस तरह से हम दोनों ने डांस किया बिल्कुल दिल से, मजा आ गया. आपका दूसरों के लिए प्यार बिल्कुल निस्वार्थ है. आप भगवान के बहुत खास बच्चे हो जैसे कि मैं, आप सबकी नजर उतारते हो, लेकिन आपकी नजर कौन उतारेगा, नजर ना लगे आपको कभी भी, आप यूं ही हमेशा मुस्कुराती रहें.’