बॉलीवुड

महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर पहुंची आलिया भट्ट, पूछा क्या मांगा ? तो कहा- मांगा तो है लेकिन…’

हाल ही में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया. भगवान शिव की इस दिन जगह-जगह पर विशेष पूजा-अर्चना की गई. आम लोगों के साथ ही फ़िल्मी सितारों ने भी भगवान शिव के चरणों में अपना माथा टेका. सोशल मीडिया पर भी फ़िल्मी सितारों ने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

शिवरात्रि के मौके पर कई सितारों ने घर पर ही भगवान शिव की पूजा की तो वहीं कई सितारों ने मंदिरों में पहुंचकर भोलेनाथ जी को प्रसन्न करने का काम किया. इस मौके पर हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा आलिया भट्ट ने भी मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

अभिनेत्री आलिया भट्ट शिवरात्रि के विशेष अवसर पर भगवान शिव के मंदिर पहुंचीं. भोलेनाथ जी के चरणों में माथा टेक कर आलिया ने आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि, इस अवसर पर आलिया के साथ उनके दोस्त और बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी भी मौजूद थे. शिव जी का आशीर्वाद लेने के लिए आलिया रेड सूट में मंदिर पहुंची थी. उन्होंने सूट से मैच करता हुआ मास्क भी लगा रखा था.

आलिया को मंदिर परिसर में देखते ही पेपराजी ने उन्हें घेर लिया और अभिनेत्री की तस्वीरें क्लिक होने लगी. आलिया जब शिव जी के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आई तब उनका सामना पेपराजी से हुआ. तस्वीरों के साथ ही इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी भोलेनाथ जी के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर आ रहे हैं. दोनों के आस-पास और भी कई लोग देखने को मिल रहे हैं और पेपराजी द्वारा लगातार आलिया की तस्वीरें ली जा रही है. इस दौरान आलिया से एक फोटोग्राफर ने एक मजेदार सवाल कर दिया. बदले में अभिनेत्री ने जवाब भी बेहद शानदार दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


दरअसल, पेपराजी द्वारा तस्वीरें क्लिक किए जाने के दौरान एक फोटोग्राफर ने अभिनेत्री से सवाल किया कि, उन्होंने क्या मांगा ? इसके जवाब में आलिया ने कहा कि, मांगा है पर बता नहीं सकती. आलिया का यह जवाब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आलिया के फैंस उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और इसे अब तक लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


कोरोना से पीड़ित है रणबीर…

बता दें कि, अभिनेता और आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि आलिया ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. रणबीर फिलहाल घर पर ही है और उनकी मां नीतू कपूर ने हाल ही में बताया था कि वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. जबकि डॉक्टर्स की सलाह के बाद आलिया काम पर वापसी कर चुकी है.

वर्कफ़्रंट की बता करें तो रणबीर और आलिया की साथ में आने वाली आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र है. यह फिल्म इस साल रिलीज होगी. इस फिल्म में दोनों के साथ दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है. वहीं आलिया भट्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर भी सुर्ख़ियों में हैं. यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी. इसमें आलिया वेश्या का किरदार अदा कर रही हैं. फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में तैयार हुई है.

Back to top button
?>