बॉलीवुड

गीता पढ़ती थी अमिताभ के साथ डेब्यू करने वाली यह मुस्लिम एक्ट्रेस, छोटी उम्र में मौत को लगाया गले

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उन्हीं एक्ट्रेस में नाम जिया खान का भी शामिल है. अभिनेत्री जिया खान की आज 33वीं जयंती है. 20 फरवरी 1988 को जिया का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. वहीं साल 2013 में जिया ने 3 जून को मुंबई में खुदकुशी कर ली थी. आइए आज उनकी 33वीं जयंती पर आपको उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों से अवगत कराते हैं…

अमेरिका में जन्मीं जिया की परवरिश लंदन में हुई थी. बहुत कम लोग इस बात से वाक़िफ़ है कि जिया का असली नाम नफीसा था, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने के साथ उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने छोटे से करियर में ही शानदार काम किया था और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. लेकिन उन्होंने जितनी जल्दी लोगों के दिलों पर कब्जा किया, उतनी ही जल्दी वे दुनिया से अलविदा भी हो गई.

अमिताभ बच्चन के साथ किया डेब्यू…

हिंदी सिनेमा में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर किसी का सपना होता है. जिया को अपनी पहली ही हिंदी फिल्म में यह मौका मिल गया था. जिया खान ने बॉलीवुड में अपने कदम फिल्म ‘नि:शब्द’ से रखे थे. इस फिल्म में अमिताभ के साथ ही जिया का भी लीड रोल था. साल 2007 में आई इस फिल्म को रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया था.

मां ने सुनाया था पहली फिल्म के दौरान का किस्सा…

जिया खान के निधन के बाद उनकी मां राबिया ने अपने एक साक्षात्कार में जिया की पहली फिल्म को लेकर बात की थी. राबिया खान के मुताबिक़, ‘उसने मुझे बताया कि रामगोपाल वर्मा ने मुझे यह ऑफर दिया है, फिर उसने फिल्म की कहानी मुझे बताई, तो मैंने कहा कि इस सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म हिंदुस्तान में कोई पसंद नहीं करेगा. बेटा, तुम क्यों कर रही हो ये फिल्म.’

इसके बाद राबिया ने आगे कहा था कि, ‘तब उसने बताया, पता है मैं किसके साथ काम कर रही हूं महानायक अमिताभ बच्चन के साथ, तब मैंने उसके चेहरे की खुशी देखी, तो मैंने कहा ठीक है. बेटा कर लो ये फिल्म.’ राबिया ने आगे बताया कि, ‘जिया का फिल्मी करियर सही दिशा में जा रहा था. कुछ प्रोजेक्ट्स थे उसके पास, इसके अलावा वो कई ऑफर ठुकरा भी चुकी थी. आप जरा खुद सोचिए बॉलीवुड में इतनी कम उम्र की कौन सी हीरोइन ऑफर ठुकराती है.’

बता दें कि जिया की दो बहने करिश्मा और कविता खान हैं. अपने साक्षात्कार में राबिया ने कहा था कि, ‘वो हर विषय पर अपनी बहनों को राय देती रहती थी. चाहे वो पढ़ाई से संबंधित मसला हो या कोई और, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जिया इतनी कमजोर कैसे हो गई. जो लड़की दूसरों को हर परिस्थिति से लड़ने का हौसला देती थी, वो खुद इतनी कमज़ोर कैसे हो गई.’

जब राबिया ने बेटी को रोते हुए देखा…

साक्षात्कार में राबिया खान ने और भी कई खुलासे किए थे. वे कहती है कि, ‘जब जिया मुझसे मिली तो मैंने कहा कि तुम्हारी जिंदगी में कोई है, लेकिन तुम्हारे चेहरे पर वो रौनक नहीं है. इतना सुनते ही जिया की आंखों से टप-टप आंसू गिरने लगे. मैं हैरान रह गई, तब उसने बताया कि उसके उस लड़के से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं.’ ऐसे में राबिया ने अपनी बेटी जिया को अपने प्रेमी के साथ रिश्ता खत्म करने क लिए कहा था.

श्रीमद्भगवद गीता का पाठ करती थी जिया खान…

राबिया के मुताबिक़, जिया आध्यात्मिक लड़की थी. वे कुरान के साथ ही बाइबिल और श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ भी करती थीं. राबिया अपनी बेटी के बारे में बताती है कि वह काफी मजबूत थी और अध्यात्म की तरफ़ उसका झुकाव एवं लगाव रहता था. साथ ही वे संगीत सुनने और गाने लिखने का भी शौक रखती थी.

अक्षय-आमिर के साथ भी किया काम…

साल 2007 में पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज़ अभिनेता के साथ काम करने के बाद साल 2008 में जिया खान ने मशहूर अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम किया. इसके बाद साल 2010 में जिया खान हिंदी सिनेमा के एक और सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ भी देखने को मिली. अक्षय के साथ जिया ने फिल्म हाउसफुल में काम किया था.

Back to top button