बॉलीवुड

करोड़ों नुक़सान होने पर छलका कंगना का दर्द, कहा- इंडस्ट्री ने तो पहले ही मुझे बायकॉट कर दिया और’

विदेशी हस्तियों द्वारा भारत में जारी किसान आंदोलन पर ट्वीट किए जाने के बाद से इस आंदोलन को एक नई दिशा मिल गई है. किसान आंदोलन को लेकर देश में अब विवाद लगातार गहराता जा रहा है. बता दें कि, कुछ दिनों पहले विदेशी गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया था. इसके बाद भारत की कई मशहूर हस्तियों ने विदेशी हस्तियों को करारा जवाब देते हुए अपनी सरकार के समर्थन में बात रखी थी.

अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, करण जौहर और कंगना रनौत जैसे कई सितारों ने सरकार का समर्थन करते हुए विदेशी हस्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कंगना रनौत तो लगातार रिहाना पर बरस रही हैं. एक बार फिर कंगना रिहाना पर भड़कते हुए नज़र आईं हैं.

हाल ही में कंगना ने एक साक्षात्कार में किसान आंदोलन पर वैश्विक समर्थन को लेकर खास बातचीत की. अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली अदाकारा कंगना ने इस दौरान कहा कि, ‘वो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही वह क्रूरता से देश को विभाजित करने की भी कोशिश कर रहे हैं.’

ग्रेटा के बारे में कंगना ने कहा कि, ‘ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से एक दस्तावेज ट्वीट कर दिया और फिर तुरंत इसे हटा दिया. ऐसा नहीं है कि मैं इस मुद्दे पर अभी बोल रही हूं, जब से यह आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं बोल रही हूं. मैं सीएए को दौरान भी बोली थी, जब आपकी नागरिकता जा ही नहीं हैं तो क्यों लड़ रहे हैं. निश्चित रूप से यह साजिश है. यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है.’

अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा है कि, ‘पिछले एक महीने में करीब- करीब 12 से 15 करोड़ तक के विज्ञापन मैंने गंवा दिए हैं. इंडस्ट्री ने तो मुझे पहले से ही बॉयकॉट किया ही हुआ है. हर दिन मेरे पास समन आ रहे हैं, लेकिन आज मेरे पास सबूत है. ये वो सबूत है जो ग्रेटा ने ट्वीट किया था और फिर डिलीट कर दिया. इसमें कई बातों का साफ- साफ जिक्र है.’

वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने विदेशी गायिका रिहाना के ट्वीट पर कहा कि, ‘उसने महामारी के बारे में अभी तक बात नहीं की है, यूएस कैपिटल हिल के दंगे के बारे में बात नहीं की है, लेकिन वह एक दिन उठती है और किसानों के बारे में ट्वीट करती है. उसने कम से कम 100 करोड़ इसके लिए दिए गए होंगे, वो यह पैसा कहां से ला रहे हैं?’

कंगना ने आगे ग्रेटा थनबर्ग को लकर कहा कि, ‘ग्रेटा, ये जो बच्ची है. इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. उसका ट्वीट भारत के लिए एक मास्टरस्ट्रोक है, उसे पद्मश्री मिलना चाहिए. इंटेलीजेंस एजेंसियों को ध्यान देना चाहिए. इस दौरान योगा और चाय शब्द का इस्तेमाल किया गया है. शायद यह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है.’

अभिनेत्री कंगना आगे कहती हैं कि, ‘ये सब सोची समझी साजिश है, साफ साफ यहां लिखा है कि रिहाना इस तारीख को इतने बजे ये पोस्ट करेगी. ये सब छह महीने से पहले से किया जा रहा है. 26 जनवरी को देश में जो आंतकी हमला हुआ, इस बारे में लिखा हुआ है कि हमला करो.’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मंगलवार को मशहूर अमेरिकी गायिका रिहाना ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकावंत से किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर को साझा करते हुए लिखा था कि, हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं. उनके बाद ग्रेटा ने भी अपने ट्विटर एकाउंट से किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया था. वहीं अश्लील फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री मिया ख़लीफ़ा भी किसानों के समर्थन में अपनी बात रख चुकी है. इसके अलावा विदेश की अन्य कई हस्तियां लगातार किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रही है. जबकि भारतीय सितारें भी उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं.

Back to top button