बॉलीवुड

मूर्ख, बेवकूफ और मंदबुद्धि प्रीति जिंटा, इस सिंगर ने जमकर साधा एक्ट्रेस पर निशाना

जिस तरह बॉलीवुड कलाकारों के बीच दोस्ती होना आम बात है, ठीक उसी तरह आज के समय में बॉलीवुड कलाकारों के बीच विवाद होना भी अब एक आम बात हो गई है. सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर कलाकार एक दूसरे पर छींटाकशी करते हुए नजर आते हैं. हालिया विवाद जानी-मानी अभिनेत्री प्रीती जिंटा और गायिका सोना मोहापात्रा के बीच का है.

बता दें कि, अक्सर हिंदी सिनेमा की जानी-मानी गायिका सोना मोहापात्रा अपनी गायकी के साथ ही अपने बिंदास और बेबाक बयानों से भी खूब सुर्खियां बटोरती रहती है. सोशल मीडिया पर वह किसी भी मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखने के लिए जानी जाती है. हाल ही में सोना ने प्रीति जिंटा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है और उन्हें मंदबुद्धि तक कह दिया है.

सोना मोहापात्रा अब तक फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े कलाकारों पर निशाना साध चुकी है. इस बार उनके घेरे में अभिनेत्री प्रीति जिंटा आई है. इस मामले की शुरुआत एक शख़्स द्वारा सोना मोहापात्रा को टैग करते हुए एक पोस्ट से हुई है. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर सोना को टैग करते हुए पूछा था कि, ‘एमजे अकबर वाले केस में कोर्ट को बोलने दो. किसी व्यक्ति के साथ ब्रेकअप के बाद ये स्वीटू स्वीटू, मीटू मीटू नहीं हो सकता है.’

ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए सोना ने अभिनेत्री प्रीति को घेर लिया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा है कि, ‘इस बकवास लाइन को एक बेवकूफ ने फैलाया है जो कि एक इंटरव्यू में मुर्ख, मंदबुद्धि और पितृसत्ता की लाडली प्रीति जिंटा ने कहा था, जो बीते दिनों फिल्मों को डेकोरेट किया करती थीं, जब उनसे पिछले साल एक इंटरव्यू में इंडिया मीटू मूवमेंट पर सवाल किया गया था. सेलिब्रिटी संस्कृति और इसका खेद प्रभाव.’

साल 2018 का प्रीति का साक्षात्कार…

दरअसल, साल 2018 में प्रति ने एक साक्षात्कार दिया था. इस साक्षात्कार में उनसे पूछा गया था कि क्या कभी उन्होंने यौन उत्पीड़न का सामना किया है तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘नहीं…काश ऐसा होता…ताकि मैं आपके इस सवाल का जवाब दे पाती.’

प्रीति ने इस सवाल पर आगे कहा था कि, ‘मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, ‘आज की स्वीटू कल की मीटू हो सकती है..’ लेकिन प्रीति ने इस पर अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया कि, ‘ये इंटरव्यू देखकर मुझे बहुत बुरा लगा. इसे बहुत ही सही तरीके से एडिट किया गया है. मैंने उस दिन 25 इंटरव्यू दिए, लेकिन इस इंटरव्यू को जिस तरह एडिट करके बनाया गया, ये बहुत ही दुखद है.’

Back to top button