विशेष

मुख्यमंत्री से जनपद पंचायत के पदाधिकारियों के

यपुर, 31 मार्च 2016/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में विभिन्न जिलों की जनपद पंचायतों के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनपद पंचायत सशक्तिकरण कोष योजना के माध्यम से जनपद पंचायतों के सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के संबंध मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल के ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने गौण खनिजों के उत्खनन की प्रक्रिया के सरलीकरण का आग्रह भी किया। प्रतिनिधि मण्डल में रायपुर जिले की अभनपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री खेमराज कोसले, बिलासपुर जिले की तख्तपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री दिलीप कौशिक और दुर्ग जिले की पाटन जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हर्षा चंद्राकर और राजनांदगांव जिले की छुरा जनपद पंचायत सहित अनेक जनपद पंचायतों के पदाधिकारी शामिल थे।

Back to top button
?>