
कुंवारे नहीं है पोपटलाल, 17 साल पहले कर चुके हैं शादी, बीवी है ग़ज़ब की खूबसूरत
‘बबीता’ से भी ज्यादा फीस लेते हैं ‘पत्रकार पोपटलाल’, असल ज़िंदगी में हैं तीन बच्चों के पिता
कुंवारे नहीं है पोपटलाल, 17 साल पहले कर चुके हैं शादी, आज है तीन बच्चों के पिता
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 13 सालों से अधिक समय से दर्शकों का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. हास्य पर आधारित इस शो पर दर्शक भरपूर प्यार लूटाते हैं. शो में नजर आने वाला हर एक किरदार अपने आप में काफी ख़ास और प्रसिद्ध है.
बेशक जेठालाल और दयाबेन का किरदार हमेशा दर्शकों की जुबान पर चढ़ा रहता है, हालांकि अन्य किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक किरदार दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने में कामयाब होता है. इस शो में एक किरदार ऐसा भी है जो हमेशा ही अपने कुंवारेपन के चलते दर्शकों का मनोरंजन करता है.
शो का एक किरदार सदा ही अपनी शादी को लेकर चिंता में डूबा हुआ रहता है. यहां बात हो रही है पत्रकार पोपटलाल की. आए दिन शो में पत्रकार पोपटलाल दुआ करते है कि, जल्दी से जल्दी उनकी शादी हो जाए. लेकिन ये तो हो गई शो की बात. क्या आपको पता है कि, असल जिंदगी में पत्रकार पोपटलाल शादीशुदा है और इतना ही नहीं वे तीन बच्चों के पिता भी हैं.
पत्रकार पोपटलाय यानी कि श्याम पाठक. बीते कई सालों से पोपटलाल इस शो का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं. अपनी शादी के साथ ही वे दुनिया हिलाने वाले डायलॉग से भी ख़ास पहचान रखते हैं. कुंवारे पोपटलाल फिलहाल साथ में छाता रखकर अपनी तन्हाई के गम को भुलाते है, हालांकि असल में ऐसा कुछ नहीं है. आइए आज पत्रकार पोपटलाल यानी कि श्याम पाठक की निजी जिंदगी से हम आपको रूबरू कराते हैं…
ताइवान फिल्म से शुरू किया करियर…
श्याम पाठक आज 44 वर्ष के हैं. उनका जन्म 6 जून 1976 को गुजरात में हुआ था. यह जानकर आपको काफी अचंभा लग सकता है कि, श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुआत एक ताइवान फिल्म से की थी. ताइवान भाषा की फिल्म करने के बाद श्याम पाठक ‘जशोदाबेन जयंतीलाल जोश की ज्वाइंट फैमिली’, ‘सुख बाइ चांस’ जैसे धारावाहिकों में भी देखने को मिले.
आगे जाकर श्याम पाठक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया और इस शो में काम करने के बाद पत्रकार पोपटलाल की किस्मत बदल गई थी. क्योंकि उन्हें असली पहचान इसी शो के जरिए मिली थी और आज भी उनकी पहचान बरकरार है. पत्रकार पोपटलाल आज भी इस शो का एक महत्वपूर्ण अंग बने हुए हैं. इस शो के कारण की उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है. इस शो के चलते ही आज वे घर-घर में पहचाने जाते हैं.
बनना चाहते थे चार्टर्ड एकाउंटेंट…
श्याम पाठक का एक्टिंग की दुनिया में आने का कोई मन नहीं था, बल्कि वे चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बताया जाता है कि बाद में उन्होंने अभिनय में हाथ आजमाने का फैसला किया और इसके चलते पात्रकार पोपटलाल ने सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया.
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अभिनय कला की पढ़ाई के दौरान श्याम पाठक रेशमी से मिले. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. रेशमी और श्याम ने साल 2003 में विवाह कर लिया. आज दोनों दो बेटियों और एक बेटे के माता-पिता हैं.
एक एपिसोड की फीस 60 हजार रु…
एक नज़र जरा पत्रकार पोपटलाल की फीस पर भी डाल लेते हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए पत्रकार पोपटलाल लगभग 60 हजार रु फीस लेते हैं. बता दें कि यह फीस मुनमुन दत्ता यानी कि ‘बबीता जी’ से भी अधिक हैं. बबीता का करदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को एक एपिसोड के लिए करीब 35 से 50 हजार रु दिए जाते हैं.