बॉलीवुड

TMKOC : ‘जेठालाल’ की बदौलत ही ‘बबीता जी’ को मिला था शो, एक एपिसोड के लिए लेती है इतनी तगड़ी फीस

बीते 13 सालों से टीवी इंडस्ट्री में तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपना खूटा गाड़े हुए खड़ा है. इस शो ने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है. इसे देखने और पसंद करने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. कॉमेडी पर आधारित इस शो का किदार अपने आप में बहुत ही ख़ास है. आज हम आपसे इस शो के दमदार किरदार ‘बबीता जी’ यानी कि मुनमुन दत्ता के बारे में बात करेंगे.

शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में बबीता अय्यर का किरदार भी शुमार है. शो में कई बार ‘जेठालाल’ यानी कि दिलीप जोशी के दिल में बबीता के लिए प्यार देखा गया है. हालांकि यह बहुत कम लोग जानते है कि, दिलीप जोशी के कारण ही मुनमुन दत्त्ता को यह शो मिल पाया था.

दरअसल, इससे पहले भी दिलीप और मुनमुन साथ में एक शो में साथ काम कर चुके थे. दिलीप जोशी, मुनमुन को पहले से ही जानते थे और उन्होंने मेकर्स को इस शो के लिए मुनमुन दत्ता का नाम सुझाया था. मेकर्स ने इस पर गौर किया और बबीता के रोल के लिए मुनमुन को साइन कर लिया.

बेशक दिशा वकानी यानी कि ‘दयाबेन’ और दिलीप जोशी यानी कि ‘जेठालाल’ को इस शो ने ख़ास पहचान दिलाई है, लेकिन ‘बबीता जी’ यानी कि मुनमुन दत्त की फैन फॉलोइंग में भी इस शो ने गजब का इज़ाफ़ा किया है.

2004 में भी साथ कम कर चुके हैं दिलीप-मुनमुन…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले दिलीप और मुनमुन ने साल 2004 में भी ‘हम सब बाराती’ नाम के कॉमेडी शो में काम किया था. मुनमुन मीठी जबकि दिलीप जोशी नाथू मेहता नामक किरदार में थे.

50 हजार रु तक की फीस…

बबीता के किरदार से घर-घर में मशहूर हो चुकी मुनमुन दत्ता मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ट्रक मेहता के उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार रु तक की फीस लेती है.

फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम…

मुनमुन दत्ता केवल टीवी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रही है, बल्कि वे फिल्मों में भी देखने को मिली है. जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी शुरू नहीं हुआ था, उसके पहले ही वे ‘हॉलिडे’ नाम की फिल्म में देखने को मिले थी. यह फिल्म साल 2006 में आई थी. वहीं वे ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में भी देखने को मिली है. इस फिल्म में उन्होंने हासन नाम का किरदार अदा किया था. मुनमुन मनीषा कोइराला, पूजा भट्ट, डीनो मोरिया जैसे फ़िल्मी कलाकारों संग भी काम किया है.

13 साल से जारी है सफ़र…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश-दुनिया को बीते 13 सालों से हंसा रहा है, गुदगुदा रहा है. आज आलम यह है कि, इस शो को देश के कोने-कोने में लोग देखना पसंद करते हैं. शो में काम करने वाले कलाकारों की पहचाना शो के किरदार वाले नामों से ही है. शो अपनी दमदार स्क्रिप्ट के चलते आज भी धमाकेदार अंदाज के साथ आगे बढ़ रहा है.

3 हजार एपिसोड पूरे…

कुछ दिनों पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में बड़ा तहलका मचाया था. इस शो ने सफलतम अपने तीन हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं. शो के तीन हजार एपिसोड पूर्ण होने पर शो के मुख्य किरदार ‘जेठालाल’ यानी कि दिलीप जोशी काफी भावुक नज़र आए थे. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी थी.

दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, ‘इन सबकी शुरुआत हुई तारक भाई के दुनिया ने उंधा चश्मा के ऑईकॉनिक कैरेक्टर से. ये कार्टून जेठालाल का है जिसके साथ मैं बड़ा हुआ. धन्यवाद तारक भाई. आप बहुत याद आते हैं. आपकी हंसी ने हम सबको बांध रखा है.’ बता दें कि अब तक इस शो के 3061 एपिसोड पूरे हो चुके हैं.

Back to top button