बॉलीवुड

मां के संघर्ष के दिन याद कर भावुक हुई संध्या बिंदड़ी, रोते रोते कह दी यह बात

‘दीया और बाती हम (Diya Aur Bati Hum)’ की संध्या बिंदड़ी उर्फ दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वे यहां आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी मां के लिए एक भावुक खत लिखा। उन्होंने अपनी और मां की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर साझा की।

दीपिका अपनी मां के लिए लिखती हैं – मेरी मां के लिए, आप अपने घर के काम, कपड़ों की सिलाई और हमारी पढ़ाई के बीच बहुत अच्छे से टाइम मैनेजमेंट करती थी। मुझे याद है कि मैंने कभी इस बात का टेंशन नहीं लिया कि स्कूल के फ़ंक्शन या किसी कार्यक्रम में हम कैसे दिखेंगे। आप अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर हमारी ड्रेस के लिए ज्यादा मेहनत करती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब इतना कठिन काम है, लेकिन आज खुद मां बनने पर इसका एहसास होता है।

मैं जब भी गलत होती थी तो आप मुझे डांटती और सही करती थी। मैं तब आपके ऊपर बहुत गुस्सा होती थी, लेकिन अब मुझे पता चला कि किसी को करेक्ट करने में कितनी ज्यादा एनर्जी लगती है। आप ने मुझे सिखाया कि इंडिपेंडेंट बनना बेहद जरूरी है। यदि आप सकारात्मक सोच के साथ दिल से मेहनत करोगे तो नतीजे आपके पक्ष में होंगे। आप ने मुझे कई अनगिनत अच्छी चीजें सिखाई। जब भी मुझे जरूरत होती आप ने मुझे बहुत मोटिवेट किया। इसके लिए मैं आपको जितना ज्यादा शुक्रिया कहूं कम ही है।

ये बहुत ही प्रेरणादायक था कि किस तरह से आप हमेशा नई चीजें सीखने के लिए रेडी रहती थी। और जिस तरह से आप कोरोना काल में स्ट्रॉंग बनकर सामने आए हैं वह आपके सकारात्मक दिमाग और रोज के योगा रूटीन का नतीजा है। आप हमेशा मेरी लाइफ के सबसे अहम इंसानों में रहेंगी। लव यू मम्मी।

 

View this post on Instagram

 

To my mummy, How well you managed to work from home with the help of stitching clothes while balancing time for our studies as well household chores. I remember never stressing about how we are going to look in our school functions or occasions as you always use to put extra effort to dress us with your creative mind. I never thought these were so difficult tasks until i experienced on my own. You use to scold me and correct me whenever I was wrong & I use to always get angry with you for that until I never realised that how much energy one needs to correct somebody . You made me learn that being self independent is very important & if we put our pure efforts with positive frame of mind then the result is always going to be in our favour. You made me learn uncountable wonderful things and i can’t thank you for enough for motivating me whenever I needed it the most. It’s very inspiring to see the way you are always ready to learn new things & The way you came out strong through Covid with your positive frame of mind & a good yoga routine. You will always remain the most important person in my life. #iloveyoumommy Thank you @madirakshi_ for the beautiful challenge . #bondsthatgobeyond #challengeaccepted I nominate @imrashamidesai @devoleena @kanicamaheshwari @aslimonalisa @missnisharawal @ashnoorkaur @poojabanerjeee @pranitaa_pandit @tinaintinseltown @shrutiisharmaa @preetishamohapatra @apurva.dance @aakansha_kapoor to take the #BondsthatGoBeyond challenge. All you need to do is upload a photograph of yourself with the most precious bonds in your life & in a few words, thanks them from being there. Be sure to thank & nominate others to take the challenge. @sonytvofficial @sonypicturesnetworks #GoBeyond #happydaughtersday

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on


वैसे आपको दीपिका का मां को लिखा ये लेटर कैसा लगा?

Back to top button
?>