Trending

शिबानी की ‘2 मिनट के सस्ते फेम’ वाले बयान का अंकिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 17 साल से मैं..

ड्रग्स मामले में दोषी पाए जाने पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद रिया अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं. कल जेल में रिया की दूसरी रात थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया चटाई पर सोकर अपनी रातें बिता रही हैं. रिया चक्रवर्ती भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के साथ बाइकुला जेल में शिफ्ट हुई हैं.

रिया की गिरफ्तारी का कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है. सोनम कपूर, करीना कपूर, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर जैसे सितारे रिया का समर्थन करते नजर आये. शिबानी दांडेकर ने तो यहां तक कह दिया कि सुशांत अंकिता से नहीं बल्कि रिया से ही प्यार करते थे. दरअसल, शिबानी रिया चक्रवर्ती की दोस्त हैं और जब अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिये रिया पर निशाना साधा तो शिबानी खुद को रोक नहीं पाईं.

हाल ही में जब एनसीबी के सामने रिया ने कबूल किया था कि सुशांत के लिए वे ड्रग्स लाया करती थीं तो इस पर अंकिता लोखंडे ने प्रतिक्रिया दी थी. अंकिता ने रिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि आप किसी से प्यार करते हो तो उसे ड्रग्स लेने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हो? खासकर कि जब आपको पता हो कि आपका साथी मानसिक रूप से परेशान है. इसे लेकर अंकिता ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था.

शिबानी ने साधा अंकिता पर निशाना

शिबानी दांडेकर ने अंकिता की इस पोस्ट के जवाब में कहा था कि इस पूरे मामले में अंकिता केवल फेम हासिल करना चाहती हैं. इसे लेकर शिबानी ने भी एक पोस्ट लिखा था, जिसमें वे कहती हैं, “ये औरत केवल दो सेकेंड के फेम के लिए रिया चक्रवर्ती को निशाना बना रही है. क्योंकि ये कभी अपने और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप को संभाल नहीं पाई”. ऐसे में अब अंकिता ने भी शिबानी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अंकिता ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट का फैन्स भी समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अंकिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा है, “2 सेकेंड की लोकप्रियता, इस मुहावरे ने आज मुझे सोच में डाल दिया. मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में जी सिने स्टार की खोज शो से साल 2004 में कदम रखा था. लेकिन मेरा असली सफर 2009 में पवित्र रिश्ता के साथ शुरू हुआ, जो 2014 तक चला. मैं इसके साथ अन्याय करुंगी, अगर मैं यह नहीं बताउंगी कि शो हाइएस्ट टीआरपी के साथ छह सालों तक सबसे बेस्ट शो रहा है. प्रसिद्धि केवल प्यार का उत्पाद है जो एक एक्टर को जनता से प्राप्त होता है. दर्शकों के साथ मैं भी अभी भी अर्चना कैरेक्टर से खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं”.

 

View this post on Instagram

 

“2 seconds of fame” This phrase got me thinking today. Coming from a tier 2 city and belonging to a humble background, I had no fancy education to show for myself. I entered the television industry in the year 2004 with a show called Zee Cine Star Ke Khoj. But my real journey began in 2009 with the show “PAVITRA RISHTA” which went on till 2014. I would be doing an injustice if I don’t mention that it was among one of the best shows for 6 consecutive years with the highest GEC TRP on television till date. Fame is only a byproduct of the love and warmth that an actor receives from the masses. Along with all the viewers, I, too still feel connected to the character of “ARCHANA”. Both, my fate and the people have been kind enough to me shower their blessings and love upon me. The aspiration of an actor trying to portray as many different roles and characters as possible, led me to explore. Luckily, I got the opportunity to work in Manikarnika as well as Baghi 3. To conclude, I have been an ACTOR in Television & Bollywood for the past 17 years & now, when I am trying to support justice for my late friend, a view has been expressed that I am seeking JUSTICE because I need 2 seconds of fame and cheap publicity! I cannot fathom as to why any person would take such a stand. Is it because I have worked mostly on television and not in Bollywood? Is that why you would take a stand for the person with whom you have had a relationship for almost a decade? Stop looking down on we television actors, if that was your reason for describing my words as ‘GROTESQUE’ . It takes an equal amount of hard work and dedication for the actors in the television industry as it would take in Bollywood. I am proud to be a television actor. And if not for anything, I shall always raise my voice for the people I love and care about. #proudtobeatelevisionactor #WarriorsRoar4SSR #justiceforsushant

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on


अंकिता आगे लिखती हैं, “सौभाग्य से मुझे मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिला. इन्हें शामिल करते हुए, मैं टेलीविजन और बॉलीवुड में पिछले 17 सालों से एक्टर हूं और अब जब मैं अपने दोस्त सुशांत के लिए न्याय का समर्थन कर रही हूं तो मेरे लिए एक विचार व्यक्त किया गया कि मैं न्याय की बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की प्रसिद्धि और सस्ता प्रचार चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने टेलीविजन में ज्यादा काम किया है, बॉलीवुड में नहीं?”.

अंकिता यही नहीं रुकीं, वे आगे लिखती हैं, “क्या इसलिए ही आप उस व्यक्ति के साथ अपना रुख अपनाते हैं, जिसके साथ आपका लगभग एक दशक से रिश्ता है? हम टेलीविजन एक्टर्स की आलोचना करना बंद कीजिए. टेलीविजन उद्योग में कलाकारों के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की उतनी ही आवश्यकता होती है, जितनी बॉलीवुड में. मुझे टेलीविजन एक्ट्रेस होने पर गर्व है. और अगर किसी चीज के लिए नहीं हो तो मैं हमेशा उन लोगों के लिए आवाज जरूर उठाउंगी, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी परवाह करती हूं”.

क्या कहा था शिबानी दांडेकर ने?

अंकिता की इस पोस्ट पर टीवी एक्टर्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सभी का ये कहना है कि किसी दूसरे शख्स के लिए उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. बता दें,बीते दिनों शिबानी ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता पर निशाना साधते हुए लिखा था, “कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए गए लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस प्रिंसेस ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को तो कभी नहीं हल किया”. वो केवल दो सेकंड का फेम चाहती है और वो लगातार रिया को इस वजह से टारगेट कर रही है क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतों के साथ डील नहीं कर पाई थी”.

 

View this post on Instagram

 

#BlazeItUpForRhea #justiceforrhea

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on


शिबानी आगे लिखती हैं, “उसे (अंकिता) ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है. पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी औरतें ढोल-ढमाके के साथ अपने खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम करती हैं. अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि..सुशांत रिया से प्यार करता था”. बता दें, शिबानी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

पढ़ें शिबानी दांडेकर ने अंकिता पर साधा निशाना, बोली ‘इतनी नफरत किसी के अंदर नहीं, जितनी आपके अंदर है’

Back to top button
Slot Online https://kemenpppa.com/ situs toto toto slot slot toto toto togel data macau situs toto slot gacor pengeluaran macau slot pulsa 5000 slot gacor slot gopay slot777 amavi5d sesetoto mixparlay onictoto situs toto toto slot sontogel slot gacor malam ini toto slot toto slot toto slot toto slot Situs Toto togel macau pengeluaran sdy situs toto situs toto Situs Toto Situs Toto situs toto Situs toto titi4d Situs Slot Toto Slot https://www.dgsmartmom.com/ slot mahjong Situs Toto toto slot titi4d Situs Slot titi4d Situs Toto toto slot slot toto titi4d kientoto https://wonderfulgraffiti.com/ toto slot Toto Slot Slot Togel situs toto toto togel situs toto toto togel slot online toto togel sesetoto toto slot toto slot toto togel toto slot toto togel toto slot situs toto toto togel licin4d karatetoto karatetoto mma128 Winsortoto toto togel ilmutoto https://pleasureamsterdamescort.com/ slot gacor terbaru slot gacor situs toto slot gacor situs toto toto slot situs toto toto situs toto toto slot PITUNGTOTO slot thailand slot gacor toto slot slot toto togel situs toto situs toto toto slot toto slot toto slot situs togel slot 4d toto slot toto togel toto togel situs toto situs toto situs toto ayamtoto kientoto toto 4d https://www.sierradesanfrancisco.inah.gob.mx/btoto/ dvtoto pucuk4d slot gacor japan168 batakslot slot gacor toto macau slot gacor toto slot benteng786 batak5d batak5d batak5d slot gacor kari4d mekar99 sulebet mekar99 togel900 https://iwcc-ciwc.org/ slot gacor togel900 togel900 sulebet toto 4d Slot demo toto togel toto slot licin4d agen bola terpercaya vegas969 4d situs toto toto slot pascol4d slot gacor slot gacor slot88 slot gacor toto togel slot thailand toto togel situs toto situs toto RP888g slot pulsa Indosat slot gacor ayamtoto situs toto terpercaya situs toto toto togel slot starjp milan69.it.com https://feedco.com.sa/ juara228 slot88 judolbet88 login slot gacor benteng786 slot resmi Slot Thailand toto togel situs toto https://journal.apindo.or.id https://itbmwakatobi.ac.id/ venom55 angker4d mayorqq kiostoto arahtogel taruhanbola taruhanbola Slot Pulsa Indosat https://old.ccmcc.edu naruto88 leon188 login mpomax situs togel terpercaya bandar togel kientoto venom55 paten188 slot gacor link slot gacor dentoto situs togel toto slot https://extrastaruk.com/ Wikatogel toto pascol4d slot scatter hitam kapakbet sulebet benteng786 https://www.customsclearance.net/ toto slot pascol4d toto slot babeh188 naruto88 https://extrastaruk.com/ 4d babeh188 slot deposit dana Slot pulsa indosat hoki69 toto slot toto slot toto macau