विशेष

देखिये पिछले 16 सालों में कितना बदला धोनी का लुक, एक हेयर स्टाइल पर तो फिदा थे मुशर्रफ़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 वर्षों तक टीम इंडिया में सेवा देने के बाद संन्यास ले लिया है. न केवल एक बल्लेबाज के तौर पर, बल्कि विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया. धोनी, जिनका दिमाग मैदान पर कंप्यूटर से भी तेज चलता है, वे हर परिस्थिति में कूल रहते हुए देखे गए. यही कारण है कि नाम भी इनका कैप्टन कूल पड़ गया.

 

View this post on Instagram

 

Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब अचानक से संन्यास लेने की घोषणा की तो हर कोई भौंचक्का रह गया. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. धोनी द्वारा विडियो पोस्ट करने पर कई दिग्गजों ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी है. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस पोस्ट पर हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ दिल कमेंट किया.

महेंद्र सिंह धोनीधोनी 16 साल के अपने क्रिकेट करियर में न सिर्फ अपने खेल बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी मशहूर रहे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने तो एक बार कह दिया था कि वे धोनी के लंबे बालों पर फ़िदा हैं और वे अपने बाल कभी न कटवाएं. इस पोस्ट में हम आपको पिछले सोलह सालों में धोनी के अलग-अलग रूप दिखाने जा रहे हैं. आप भी देखिये इन सालों में कप्तान कूल का लुक कैसे और कितनी बार बदला.

धोनी जब क्रिकेट में आये थे तब उनके बाल लंबे हुआ करते थे. साल 2004 में डेब्यू करने वाले धोनी साल 2005 तक फैन्स के दिलों में जगह बना चुके थे. जैसे-जैसे उनका करियर ग्राफ आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे उनके लुक में बदलाव आता गया.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बाल साल 2007 में विश्वकप के बाद कटवा लिए थे. धोनी के बाल कटवाने से उनके ढेरों प्रशंसक नाराज भी हुए थे.

साल 2011 में फैन्स धोनी के नए लुक को देखकर हैरान रह गए थे. धोनी ने अपना पूरा सिर मुंडवा कर बीच में कुछ बाल छोड़े थे. कहा जाता है कि विश्वकप जीतने के किसी मन्नत के तहत उन्होंने ऐसा किया था.

जब धोनी भारतीय सेना से जुड़े तो उन्होंने अपने बाल छोटे करवा दिए. बालों के अलावा उनकी ग्रे शेड बियर्ड ने भी सभी को हैरान किया. उनके इस लुक की सभी ने सराहना की.

कपड़ों के मामले में धोनी का टेस्ट एकदम अलग है. पैंट, सूट हो या जैकेट, धोनी हर लुक को कॉन्फिडेंटली कैरी करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी को जैकेट्स का बहुत शौक है और उनके पास इसका बड़ा कलेक्शन भी है.

हालांकि, धोनी को जींस और टी-शर्ट पहनना सबसे ज्यादा पसंद है. ग्राफिक या फिर स्पोर्ट टी-शर्ट में उन्हें अधिक देखा जाता है. धोनी जूते के भी काफी शौक़ीन हैं. जूतों में उन्हें बूट्स पहनना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.

धोनी सिंपल और क्लासी लुक में यकीन रखते हैं. उन्हें चमकदार ग्लोसी कपड़े पसंद नहीं है. एक्सेसरीज में धोनी को केवल घड़ी पहनना पसंद है. इसके अलावा धोनी को कैप और सनग्लासेज लगाना भी अच्छा लगता है.

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी और कैप्टेंसी के साथ अपने लुक से भी फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. विदेशी फैन्स के दिलों में भी धोनी की एक खास जगह है.

पढ़ें क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी करेने वाले है यह काम, हर भारतीय को होगा गर्व

Back to top button