चुटकुले

मजेदार जोक्स- पत्नी(फ़ोन पर)-मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने, आप को कुछ चाहिए क्या..?

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

पति का अफेर चल रहा था

पत्नी ने एक ही रंग के12अंडरवेयर खरीदे

पति- सब बोलेंगे मै कभी अंडरवेयर नही बदलता

पत्नी- सब कौन? कमीने के सब कौन?

दे पिटाई दे पिटाई

डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?

गोलू- मैंने पकोड़े खाए?

डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?

गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.

एक आदमी सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के

लिए इंटरव्यू देने गया.

मालिक- अंग्रेजी आती है क्या?

आदमी- चोर इंग्लैंड से आयेंगे क्या?

हम गए थे उसके घर लाल गुलाब लेकर

ये कहने कि, “तू आपन दिल हमरा के देबू का?”

पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम

घबरा के बोले, “ए चाची, दूई रुपया में

गुलाब का फूल लेबू का?”

पति- जब मैं तुम पर चिल्लाता हूं तब तुम अपना

गुस्सा कैसे निकालती हो?

पत्नी- टॉयलेट साफ करके

पति- hahahaha…बेवकूफ औरत वो कैसे?

पत्नी- टॉयलेट मैं आपके टूथब्रश से साफ करती हूं,

अब करो hahahaha….

सोनू की क्लास में टीचर ने बच्चों को समझाते हुए

बोला, “बच्चों, ग़रीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए”

सोनू एक दम से बोला- अच्छा अब समझा टीचर- क्या?

सोनू- तभी पापा नौकरानी को गले लगाते हैं,

मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को. टीचर बेहोश…

टीचर (क्लास से)- बच्चों जानते हो…हमारी आने वाली पीढ़ी

पोलर बीयर और बाघ नहीं देख पाएगी?

पिंकू (बीच में बोलते हुए)- अरे तो हम क्या करें?

हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं, पर कभी शिकायत

की हो तो बताओ!

एक औरत का पति मर गया.

वो बहुत जोर-जोर से रो रही थी

पोलिस आई और पूछा- ये सब कैसे हुआ?

औरत बोली- पता नहीं कैसे हो गया…

पोलिस- इन्होंने आखिरी बार कुछ बोला था?

औरत- हां…बोल रहे थे कि मेरा गला छोड़ दे डायन.

मैडम- बताओ घरबार किसे कहते हैं?

एक पति के जीवन में इसके महत्त्व की विवेचना करो.

सोनू- घरबार का एक पति के जीवन में बहुत महत्त्व है.

घर में वाइफ द्वारा उत्पन्न किये गये उत्पाद

और तनाव से मुक्त होने हेतु पति घर से बार में

चला जाता है और बार में ज्यादा चढ़ जाने पर बार से

घर आ जाता है. घर और बार के इसी चक्र को ‘घरबार’ कहते हैं.

मैडम बेहोश…

दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे

पहला समधी- आपका पैग बना दूं?

दूसरा समधी- बना दीजिए, आज तो पैग मारके ही सोऊंगा

पहला समधी- पानी कितना डालूं?

दूसरा समधी- बिल्कुल भी नहीं,

हम बेटी के यहां का पानी नहीं पीते…!!!

पत्नी(फ़ोन पर)- मैं अब बाज़ार आयी हूं ख़रीदारी करने,

आप को कुछ चाहिए क्या?

पति- हां, मुझे जीवन का अर्थ चाहिए, जीवन सार्थक कैसे

होता है ये चाहिए…आत्मा की शांति चाहिए, मुझे अपना

अस्तित्व ढूंढना है

पत्नी(थोड़ी चुप्पी के बाद)- ठीक है…ठीक है, कौन सी लाऊं?

किंगफ़िशर या फ़ॉस्टर?

Back to top button