चुटकुले

शर्त लगा लो : आलू को पकाने का जो तरीका पति ने बताया वो आपके पेट में गुदगुदी कर देगा

इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

1.
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं

पति – क्या हुआ ?

पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है

पति – तुमको कैसे पता ?

पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है ….
पति बेहोश

2.
पति – आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी – आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
.
.
पति – तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी – क्या करूं?
पति – तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए…!!!

3.
शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।

किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं, यह चेक कर रहे हो क्या ?

तो वह बोला:- नहीं-नहीं, अब ये गुलाबजामुन प्लेट में लुढ़ककर रायता-आचार-चटनी मेंं नहीं घुसेंगे’ !
बाद में पता ला शख्स इंजीनियर था

4.
पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की मुराद
पूरी हो जाती थी…!

पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी
जैसे ही सिक्का डालने गई तो
पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!

पति की आंखों में आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान,
इतनी जल्दी सुन ली…!!!

5.
गप्पू भगवान से : भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते 1000 रुपए मिल जाएं तो मैं पक्का आपके चरणों 500 रुपए चढ़ा दूंगा..

कुछ दूर जाने पर गप्पू को 500 रुपए का नोट मिला….

गप्पू : प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया…

6.

मोटू : यार पतलू, आजकल ये आलू क्यों उदास रहता है…?

पतलू : क्योंकि आलू की गर्लफ्रेंड प्याज अब पैसे वाली हो गई है…

मोटू : तो इससे क्या हुआ..?

पतलू : यार तुम नहीं समझोगे, वह अब महंगे लोगों जैसे एप्पल वगैरह के साथ उठती-बैठती है…..


7

पप्पू कार धो रहा था तभी पास से एक आंटी गुजरीं..

आंटी : कार धो रहे हो क्या.. ?

पप्पू व्यंग में : नहीं कार को पानी पिला रहा हूं,
शायद बड़ी होकर बस बन जाए…


8.

अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए…

लड़की : हैलो~~~, क्या आप शादीशुदा हैं..?

पति : नहीं, पर आप कौन..?

लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी

Back to top button