दिलचस्प

वीडियो: आप हो जाएंगे हैरान, जब जानेंगे कि ये शख़्स जूते पॉलिश कर महीने में 18 लाख रु. कमाता है!

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान न तो सरकारी नौकरी करता है और न ही कोई बड़ा बिज़नेस और न ही कोई गोरख धंधा, फिर भी वह महीने में 18 लाख रुपये कमा लेता है. क्यों आप चौंक गये न? आपको भी झटका लगेगा कि आखिर वो इंसान 18 लाख रूपये महीना कमाता कैसे और कहां से है? दरअसल, अमेरिका के मनहट्टन शहर में डॉन वार्ड नाम के एक शख़्स का दावा है कि वह महज जूते पॉलिश कर महीने में करीब 18 लाख रूपये कमा लेता है.

कमाई करने का तरीका है लाजवाब:

खास बात ये है कि अपने कमाई के लिए डॉन वार्ड एक अनोखा तरीका अपनाता है. सबसे पहले वो हर दिन अपनी ओपन दूकान के सामने से गुजरने वाले लोगों को उनके गंदे जूतों के लिए खूब शर्मिंदा करता है और फिर शर्मिंदगी के कारण लोग अपने जूते पॉलिश करवाने तुरंत उसके पास चले आते हैं

आपको बता दें कि वार्ड ने न्यूयॉर्क पोस्ट अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि ‘मछली पकड़ने के लिए आप क्या करेंगे? चारा ही डालेंगे न? वही मैं कर रहा हूं’

अपनी मर्जी का मालिक है ये शख़्स:

डॉन के मुताबिक, ‘मैं आते-जाते लोगों को चुटकुले सुनाता हूं, उनके साथ हंसता हूं, उन्हें साफ़ जूते पहनने के लिए प्रेरित करता हूं और वे मेरे पास चले आते हैं.’

अख़बार की मानें, तो यह शख़्स एक दिन में करीब 9000 डॉलर कमा लेता है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 60,000 रुपए होते हैं. अखबार के हवाले से यह भी बताया गया है कि इससे पहले वार्ड एक फोटो लैब में काम करते थे, जहां ज़्यादा पैसा नहीं मिलता था. इसलिए एक दोस्त की देखादेखी उन्होंने अपना पेशा बदला और जूते पॉलिश करने लगे.

वार्ड की मानें, तो अपने इस काम से बेहद ही खुश हैं. क्योंकि इस काम में न तो कोई उनका बॉस है और न ही उन्हें किसी की डांट सुननी पड़ती है. वो अपना मालिक खुद हैं. वो इतना कमा लेते हैं कि नौकरी करने वालों को भी सोचना पड़ता होगा.

https://www.facebook.com/NYPost/videos/10159496745270206/

आपको बता दें कि इस शख़्स के वीडियो को न्यू यूयॉर्क पोस्ट ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो को लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

Back to top button