
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका में अपनाया ‘योगी मॉडल’
योगी मॉडल के तर्ज पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने की कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 12, 346 किलोमीटर दूर अमेरिका के व्हाइट हाउस में इन दिनों ‘योगी मॉडल’ की चर्चा है। जी हां, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के काम के चर्चे सात समुद्र पार हो रहे हैं। अब आप चौंक गए होंगे कि आखिर योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या किया है, जिसकी चर्चा अमेरिका में हो रही है? दरअसल, अमेरिका में योगी के उस मॉडल की चर्चा हो रही है, जिसमें वे दंगाइयों पर सख्त एक्शन लेते हुए नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मसला क्या है?
साल 2019 के दिसंबर महीने में नागिरकता संसोधन बिल को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे थे, जिसमें हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ भी देखने को मिली थी। इससे उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं रहा था, लेकिन ऐसी घटनाओं के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए एक मिसाल पेश की। दरअसल, प्रदर्शन के नाम पर दंगाईयों ने सरकारी संपत्ति जैसे- पुलिस स्टेशन और सरकारी बसों आदि को आग के हवाले कर दिया था, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था।
योगी सरकार ने दंगाइयों को ऐसे सिखाया सबक

सरकारी संपत्ति को नुकसान करने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने शानदार एक्शन लिया, जिसकी तारीफ आज अमेरिका में भी हो रही है। दरअसल, योगी सरकार ने 100 से ज्यादा जगहों पर पोस्टर्स लगाए थे। बता दें कि इन पोस्टर्स पर 57 दंगाइयों के नाम, उनका पता और उनसे वसूली जाने वाली रकम लिखी गई थी, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में भी भूचाल आ गया था। इतना ही नहीं, मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था।

योगी मॉडल के तर्ज पर अमेरिका में भी कार्रवाई की गई। दरअसल, व्हाइट हाउस के पास लेफायेट्टे स्क्वायर पर हुए दंगें के 15 आरोपियों की तस्वीरें पोस्टर में लगाई गई हैं। दंगों के आरोपियों पर व्हाइट हाउस के पास लगी पूर्व राष्ट्रपति एंड्र्यू जैक्सन की प्रतिमा को गिराने की कोशिश करने का आरोप है, जिसकी वजह से उनसे वसूली की भी बात की जा रही है। मतलब साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी जानकारी
अमेरिका में हुए हिंसा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कई लोग हिरासत में लिए गए हैं, तो कई लोगों की तलाश जारी है, जिन पर सार्वजनिक संपत्ति तोड़ने का आरोप है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 10 साल की जेल की सजा का भी प्रावधान किया गया है।
MANY people in custody, with many others being sought for Vandalization of Federal Property in Lafayette Park. 10 year prison sentences! @FBIWFO pic.twitter.com/mrLyxbWNvq
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 26, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीएम योगी से आगरा में मुलाकात की थी। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे, जिस समय सीएम योगी से भी उन्होंने मुलाकात की। याद दिला दें कि इसी साल के शुरुआत में हमने ट्रंप का भव्य स्वागत किया था, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई और खुद ट्रंप हमारी मेहमान नवाजी से खुश हो गए थे।
I just had the privilege of signing a very strong Executive Order protecting American Monuments, Memorials, and Statues – and combatting recent Criminal Violence. Long prison terms for these lawless acts against our Great Country!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 26, 2020
याद दिला दें कि अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें तोड़फोड़ भी हुई थी। इसी दौरान सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था।
क्या है योगी मॉडल?

यूपी में नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन की आड़ में सरकारी संपत्ति को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया गया था, जिसकी भरपाई के लिए योगी मॉडल तैयार किया गया। इसके तहत पहले नागरिकता संसोधन के खिलाफ प्रदर्शन में दंगाइयों को पकड़ने का ब्लू प्रिंट तैयार हुआ और फिर सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हुई।

इसके बाद चौराहे पर उनके पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद मसला कोर्ट तक पहुंच गया। हालांकि, हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी, लेकिन फिर भी दंगाइयों को सबक सीखाने में योगी मॉडल कामयाब रहा।