दिलचस्प

IAS इंटरव्यू में सरल सवालों का जवाब देना हो जाता है कठिन, जानिए पूछे गए टेड़े-मेड़े प्रश्न

देश के हर नौजवान का यह सपना होता है कि वह देश और समाज की सेवा करें, इसके लिए IAS बहुत ही अच्छी नौकरी मानी जाती है, आईएएस (IAS) एक ऐसी सरकारी नौकरी है जिसको प्राप्त करने के लिए नौजवान खूब मेहनत करते हैं, परंतु इसके बावजूद भी कुछ ही लोग होते हैं जिनको इसमें सफलता मिल पाती है, यह परीक्षा बहुत ही कठिन मानी गई है, अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो इसके लिए सही रणनीति से पढ़ाई, मेहनत और लगन होना बहुत ही जरूरी है, अगर आपके अंदर आईएएस बनने का जज्बा है तो आप इसमें अवश्य सफल होंगे।

दरअसल, आईएएस या आईपीएस बनने के लिए सिर्फ यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास करना ही आवश्यक नहीं होता है, प्री-मेंस परीक्षा सफल करने के पश्चात उम्मीदवार के पास सामने एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है वह है इंटरव्यू,
IAS इंटरव्यू में उम्मीदवार से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने में पसीने छूट जाते हैं, ज्यादातर कैंडिडेट इंटरव्यू में ही फेल हो जाते हैं, आईएएस इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं वह बहुत ही सरल होते हैं लेकिन इनका जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है, यह सभी सवाल उम्मीदवार के दिमाग को पूरी तरह से घुमा देते हैं, आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले इन सिंपल सवालों के जवाब के बारे में जानकारी देने वाले हैं, यदि आप आईएएस या आईपीएस बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके काम आएंगे।

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

सवाल 1- मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?

जवाब- अब आप इसी सवाल को देखिए, इस सवाल को सुनने के बाद अच्छे-अच्छों का दिमाग घूम जाएगा, लेकिन अगर इस सवाल को ठीक से देखा जाए तो आप इस सवाल का जवाब आसानी से दे सकते हैं, इसका जवाब है “नर मोर कभी भी अंडा नहीं देता है, हमेशा मादा मोर अंडे देती है”

सवाल 2- महिला उम्मीदवार से पूछा गया सवाल “क्या होगा अगर एक सुबह आप जगेंगीं और आपको यह पता लगेगा कि आप गर्भवती हैं?”

जवाब- इस प्रश्न को देखने के बाद मन में कई-कई सवाल उत्पन्न होने लगते हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब महिला उम्मीदवार ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिया, इस सवाल का जवाब है “मैं बहुत खुश हो जाऊंगी और यह खुशखबरी मैं अपने पति को बताऊंगी और दोनों मिलकर हम इसकी खुशियां मनाएंगे”

सवाल 3- यदि एक दीवार को बनाने के लिए 8 पुरुषों को 10 घंटे का समय लगा है तो इसे बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?

जवाब- यह सवाल काफी दिमाग घुमाने वाला है, लेकिन इसका जवाब बिल्कुल सरल है “यह दीवार पहले से ही बन चुकी है, इसलिए इसे बनाने में कुछ भी समय नहीं लगेगा”

सवाल 4- दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में है, यह कैसे संभव है?

जवाब- यह सवाल भले ही काफी सोच में डाल सकता है, परंतु यदि समझदारी से इस सवाल का उत्तर दिया जाए तो यह काफी आसान सवाल है, इस प्रश्न का जवाब है “जुड़वा बच्चे जून महीने में ही पैदा हुए थे और इनका जन्म स्थान मई है, मई शहर का नाम है”

सवाल 5- जेम्स बांड एयरप्लेन से बिना पैराशूट के कूदने के पश्चात भी जीवित रहा, यह कैसे संभव हुआ?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, एयरप्लेन उड़ नहीं रहा था बल्कि रनवे पर ही खड़ा था।

सवाल 6- ऐसा क्या है जो आप नाश्ते में नहीं खा सकते हैं?

जवाब- इस सवाल का सही जवाब है कभी भी रात का खाना (डिनर) नाश्ते में नहीं खाया जा सकता।

एक व्यक्ति 8 दिनों तक बिना नींद के कैसे रह सकता है?

जवाब- इस प्रश्न का सही जवाब है व्यक्ति रात के समय नींद लेता है।

Back to top button