Viralदिलचस्प

मगरमच्छ के मुंह में फंस गया था बेटा, माँ ने जानवर की नाक में ऊँगली घुसा दी और फिर..

एक माँ के लिए उसका बच्चा जान से भी प्यारा होता हैं. माँ किसी भी बच्चे की पहली शिक्षक और रक्षक दोनों ही होती हैं. बच्चे को जरा सी खांसी हो जाए या उसके शरीर पर थोड़ी सी चोट लग जाए, तो एक माँ का दिल बहुत जल्दी पसीज जाता हैं. माँ अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. जब बच्चे की जान पर बन आती हैं तो वो अपनी खुद की फिक्र भी नहीं करती हैं. इस बात का ताजा उदाहरण हाल ही में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) में देखने को मिला हैं. यहाँ एक माँ अपने बच्चे को खूंखार मगरमच्छ के मुंह से निकालने के लिए जान पर खेल गई. आइए इस पुरे मामले को विस्तार से जानते हैं.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार Maurina Musisinyana नाम की एक महिला अपनी बहन के साथ मगरमच्छों से भरी Runde नदी में मछली पकड़ रही थी. उनके दोनों बच्चे नदी किनारे छतरी के निचे खेल रहे थे. अचानक Maurina को चीख की आवाज़ सुनाई दी. उसने देखा कि जिस छतरी के नीचे उसके बच्चे खेल रहे थे वो नदी में तैर रही हैं. इसके बाद उसकी नजर अपने 3 वर्षीय बच्चे Gideon पर पड़ी जो कि मगरमच्छ के जबड़े में कैद था. यह नजारा देख Maurina घबरा गई और तुरंत नदी में कूद गई.

Maurina बिना कुछ सोचे या डरे मगरमच्छ के ऊपर कूद गई. इसके बाद उसने मगरमच्छ की नाक में अपनी ऊँगली घुसा दी. इससे मगरमच्छ की नाक ब्लाक हो गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. सांस लेने के लिए मगरमच्छ को अपना मुंह खोलने पर मजबूर होना पड़ा. मगरमच्छ ने जैसे ही अपना मुंह खोला Maurina ने दुसरे हाथ से अपने बच्चे को जानवर के मुंह से बाहर निकाल लिया.

इस घटना को बताते हुए Maurina कहती हैं “मैंने मगरमच्छ की नाक जमकर दबा दी थी. ये ट्रिक मैंने काफी समय पहले अपने बुजुर्गों से सीखी थी.” दरअसल जब एक मगरमच्छ का दम घुटने लगता हैं तो वो अपनी सारी ताकत खो देता हैं. बस Maurina ने इसी कांसेप्ट का इस्तेमाल अपने बच्चे को बचाने में किया. Maurina ने ये भी बताया कि एक हाथ से उसने मगरमच्छ की नाक कसकर दबाई थी जबकि दुसरे हाथ से अपने बच्चे का सिर मगरमच्छ के जबड़े से बहार खीचा था.

इस घटना की वजह से Maurina के बच्चे के चेहरे पर कुछ चोटें आई हैं और काफी खून भी बहा हैं. बच्चे को बचाने के बाद Maurina उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गई थी. फिलहाल डॉक्टर्स बच्चे का इलाज कर रहे हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि Maurina का बच्चा जल्द से जल्द ठीक और सेहतमंद हो जाए. इस पूरी घटना की सोशल मीडिया पर बहुत तारीफ़ हो रही हैं. जिसने भी ये किस्सा सूना उसने माँ की बहादुरी की तारीफ़ ही की हैं.

Maurina ने यहाँ मगरमच्छ की नाक दबा सांस रोकने की जो ट्रिक बताई हैं वो बड़ी कमाल की हैं. भगवान ना करे यदि आप या आपका कोई चाहने वाला मगरमच्छ के मुंह में फंस जाए तो इस ट्रिक का इस्तेमाल कर बच सकता हैं. इसलिए इस जानकारी को दूसरों के साथ अधिक शेयर करे.

Back to top button
?>