विशेष

किसान के बेटे ने GATE की परीक्षा में मारी बाजी, बोले- माता-पिता के आशीर्वाद से सपना हुआ है पूरा

सफलता की सीढ़ियां हर कोई चढ़ना चाहता है जिसके लिए वह दिन रात कठिन मेहनत करता है, जब कोई सफलता पाने के लिए लगातार कोशिश करता है और उसको अपनी कोशिश का नतीजा मिलता है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है, आज हम आपको एक ऐसे एनआईटी (NIT) के छात्र की जानकारी देने वाले हैं जिसने GATE की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित कर दिए हैं और इन नतीजों में GATE परीक्षा में पटना के एनआईटी के छात्र आभास राय ने बाजी मारी है।

आभास राय को जब अपनी शानदार सफलता की खबर मिली तो इसके बाद इनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, आपको बता दें आभास राय ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेंड में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, 87.33 फ़ीसदी अंकों के साथ आभास राय ने बाजी मारी है, मीडिया से बातचीत के दौरान आभास राय ने अपने जीवन से जुड़ी हुई बहुत सी बातें बताई, उन्होंने कहा कि “मैं बचपन से ही पीएसयू में जॉब करना चाहता था, अब भगवान की कृपा और माता पिता के आशीर्वाद से मेरा यह सपना बहुत ही जल्द पूरा होता हुआ नजर आ रहा है, बता दे आभास राय अब ओएनजीसी या आईओसीएल की नौकरी के लिए कोशिश में लगे हुए।

आभास राय फिलहाल में हैदराबाद में रह रहे हैं और यह एनआईटी पटना में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में चौथे साल के छात्र है, इन्होंने ऐसा बताया था कि इनकी सफलता के पीछे एनआईटी पटना का बहुत बड़ा योगदान रहा है, आभास उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं और इनके पिताजी खेती-बाड़ी का काम करते हैं, इनके पिता किसान है, और इनकी माता हाउसवाइफ है, आभास ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई नारायणपुर बलिया में ही पूरी की थी, इसके बाद इनकी माता ने इनके भाई और इनको लेकर पटना आ गई थी, मां ने ही इन दोनों भाइयों को पढ़ाया था, फरवरी महीने में इस वर्ष गेट (GATE) की परीक्षा हुई थी, जिसके अंदर 685000 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

आभास ने यह बताया था कि जब दिल्ली के डायरेक्टर ने उनको यह खबर दी तो उनको बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था कि उन्होंने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, लेकिन जब तक उन्होंने अपनी आंखों से अपना रिजल्ट नहीं देखा तब तक उनको किसी की भी बातों पर विश्वास नहीं हुआ था, जब उन्होंने अपना रिजल्ट स्वयं देखा तो वह काफी खुश हुए, जब आभास के टॉप होने की जानकारी उन्होंने अपने साथियों को दी तो उन्होंने जमकर खुशियां मनाई थी।

गेट (GATE) एग्जाम क्या है?

GATE यानी कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग यह एक ऐसी परीक्षा है जो राष्ट्रीय स्तर की होती है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम.टेक और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है,  इस परीक्षा का आयोजन ज्यादातर फरवरी और मार्च महीने में होता है, यह परीक्षा 100 अंकों की होती है, गेट एग्जाम भारतीय और विदेशी छात्र भी दे सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसकी कोई आयु सीमा नहीं होती है, किसी भी उम्र के छात्र गेट की परीक्षा दे सकते हैं, बाकी अलग-अलग कोर्स के हिसाब से इसकी शैक्षिक योग्यता निर्धारित होती है।

Back to top button