वीडियो-राजनाथ सिंह को आया गुस्सा, कहा शांत हो जाओ नही तो चांटा मारूंगा
VivekJune 13, 2016
Less than a minute
वैसे तो केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपनी सहनशीलता के लिये जाने जाते है किन्तु एक जनसभा के दौरान उन्हें गुस्सा आ गयाl दरअसल उत्तर प्रदेश के मऊ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ सिंह लोगों से परेशान हो गए, नाराज राजनाथ ने कहा कि शांत हो जाओ, नहीं तो चांटा मारुंगा।कुछ लोगों का कहना है कि भीड़ के शोर-शराबे से परेशान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना आपा खो दिया और ऐसी बात उन्होने कह दी, जो की इतने बड़े कद के नेता के मुंह से अच्छी नहीं लगती।
देखिये भाषण के दौरान वीडियो में 4 मिनट के बाद राजनाथ चांटा मारने की बात कहते हुए नजर आये