बॉलीवुड

सिद्धार्थ जब छोटे थे तो माँगते थे भीख, माँ बोलती थी मेरी बेज्जती करा दी तूने..

बिग बॉस 13वा सीजन अपने अंतिम पढ़ाव की ओर बढ़ रहा हैं. ऐसे में शो के अंदर भी आए दिन नई नई और दिलचस्प चीजें देखने को मिलती रहती हैं. फिलहाल बिग बॉस में कुल 10 कंटेस्टेंट हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ यदि कोई बटोर रहा हैं तो वो सिद्धार्थ शुक्ला हैं. पूरा शो ही सिद्धार्थ शुक्ला के आसपास घूमता रहता हैं. शो में सिद्धार्थ का आक्रामक व्यवहार और गुस्सा बड़ा ही फेमस हैं. हालाँकि पिछले कुछ एपिसोड्स से सिद्धार्थ अब एंटरटेनमेंट मोड में आ गए हैं. वे दर्शकों का मनोरंजन अपने स्टाइल की कॉमेडी से कर रहे हैं.

हाल ही में सिद्धार्थ और आरती की बातचीत का एक विडियो भी सामने आया हैं. इसमें सिद्धार्थ अपने बचपन का एक राज आरती के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. सिद्धार्थ आरती को बताते हैं कि बचपन में वे बेहद जिद्दी हुआ करते थे. जब वे कुछ सामान लेने दूकान पर जाते थे और सामान नहीं मिलता था तो दुकानदार के सामने भीख मांगने लग जाते थे. ‘अंकल दो न, अंकल दो न’ ऐसा बोलते थे.

सिद्धार्थ आगे कहते हैं कि सामान ना मिलने पर वे कई बार दूकानदार के सामने रोने लगते थे. ऐसे में कई बार तो दूकानदार उन्हें सामान दे भी देता था. सिद्धार्थ की इन हरकतों की वजह से उन्हें मम्मी की घर में बहुत डांट खानी पड़ती थी. सिद्धार्थ आरती को बताते हैं कि मम्मी अक्सर यही बोलती थी कि तूने मेरी इज्जत घटा दी. दुकानदार के पीछे ही पड़ जाता हैं…

 

View this post on Instagram

 

Ghar mein jab aayi @realsidharthshukla ki Maa tab dikha unka emotional aur sensitive side! Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on


हाल ही में बिग बॉस में एक फैमिली राउंड हुआ था. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी भी घर में आई थी. ऐसे में सिद्धार्थ अपनी माँ से मिल बेहद भावुक नजर आए थे. उनकी माँ सिद्धार्थ से कहती हैं कि तू खुश रहा कर. तू हँसता हैं तो पूरा घर खुश रहता हैं. इसके साथ ही वे सिद्धार्थ को मजाक में कहती हैं कि पुरे कपड़े पहना कर. ये बात सुन सिद्धार्थ हंसने लगते हैं. गौरतलब हैं कि सिद्धार्थ ने ये पूरा सीजन बिना अधिकतर हाफ पैंट पहन ही निकाल दिया.

एक और दिलचस्प बात ये होती हैं कि सिद्धार्थ की माँ जैसे ही बिग बॉस में आती हैं तो वे सबसे पहले उन्हें रश्मि देसाई से मिलवाते हैं. माँ भी रश्मि से बड़े प्यार से मिलती हैं. सिद्धार्थ कहते हैं कि ये रश्मि हैं और ये मेरे संयम का टेस्ट लेती रहती हैं. इसके जवाब में रश्मि बोलती हैं कि मैं इसका ख्याल रखती हूँ और ये मेरा ख्याल रखता हैं. यह बात सुन हर कोई हंसने लगता हैं.


इतना ही नहीं इसी राउंड में बाद में रश्मि के घर से उसके भतीजे और भांजी आते हैं. उन्हें देख रश्मि बड़ी खुश होती हैं. रश्मि का भतीजा बोलता हैं कि आप सिद्धार्थ से दोस्ती क्यों नहीं कर लेते? इसके बाद वो खुद सिद्धार्थ और रश्मि की दोस्ती करवाते हुए उन्हें आपस में हाथ मिलाने को कहता हैं. ये पूरा मोमेंट अपने आप में बेहद स्पेशल होता हैं. रश्मि और सिद्धार्थ ने शो में कितनी लड़ाईयां करी हैं ये सभी जानते हैं ऐसे में दोनों का दोस्ती करना बहुत बड़ी बात हैं.

Back to top button
?>