राजनीति

फडणवीस के इस्तीफे पर सामने आया इनकी पत्नी का बयान, कहा-पलट के आऊंगी…जरा मौसम तो बदलने दे

इन दिनों मीडिया में सिर्फ महाराष्ट्र सरकार की ही बातें हो रही हैं। हर कोई देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर बातें कर रहा है लेकिन अब पहली बार उनकी पत्नी का बयान सबके सामने आया है। कभी कोई विपक्ष ताने कस रहा है तो कोई अपनी ही पार्टी का अपनों को ही नहीं छोड़ रहा लेकिन जो भी हो आप इनकी पत्नी का भावुकता वाला ट्वीट देखेंगे तो आपको भी लगेगा आखिर पत्नी होती ही ऐसी है। फडणवीस के इस्तीफे पर सामने आया इनकी पत्नी का बयान, इस बयान को आपको एक बार पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

फडणवीस के इस्तीफे पर सामने आया इनकी पत्नी का बयान

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने एक भावुकता वाला ट्वीट किया है। फडणवीस की पत्नी का ये ट्वीट तब आया जब उनके पति महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे चुके थे। इस ट्वीटच में एक गजल की पंक्तियों का जिक्र था जिसमें इनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने लिखा कि पलटकर आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजा की जद में हूं, मौसम जरा बदलने दे। आपको बता दें कि अमृता फडणवीस एक गायिका रह चुकी हैं लेकिन शादी के बाद वे लिखती ज्यादा हैं।

अमृता फडणवीस ने हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिज़ां की ज़द में हूं मौसम जरा बदलने दे! धन्यवाद महाराष्ट्र इन यादगार पांच सालों के लिए…आपने मुझे जो प्यार दिया है उससे ये दिन मुझे बार-बार याद आएंगे। मैंने अपनी योग्यता के मुताबिक अपना रोल अदा करने की कोशिश की, इस दौरान मेरी एक ही इच्छा थी कि मैं एक सकारात्मक बदलाव ला सकूं।’ अमृता फडणवीस अपनी गायिका और अपने शोज के लिए काफी चर्चित रही हैं और उन्हें अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी देखा गया है। अमृता फडणवीस ने जो लाइनें ट्वीट की हैं वो एक गजल की है और इस लाइन की पंक्तियां कुछ इस प्रकार है, ‘वही रूतबा वही जलाल होगा फिर से…अभी बुरा समय है इसको जरा गुजरने दो’

बहुत कम समय के सीएम रहे फडणवीस

लगभग 80 घंटे के उठा-पटक में देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दोपहर 3.30 बजे सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंपा और कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है तो वे इस्तीफा दे रहे हैं। अमृता फडणवीस ने इससे पहले 23 नवंबर को ट्वीट किया था। 23 नवंबर को ही सुबह देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली और इसके बाद अमृता ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो देवेंद्र फडणवीस और श्री अजित पवार, आपने कर दिखाया।’

Back to top button