Spiritual

घर में भूलकर भी ना रखें हनुमान जी की ये तस्वीरें, इनकी पूजा करने से नहीं मिलता है फल

हनुमान जी की पूजा करने से जिंदगी के तमाम कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करना बेहद ही सरल होता है और जो भक्त सच्चे मन से  बजरंगबली का नाम ले लेते हैं, उनपर बजरंगबली की कृपा बन जाती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इतना ही नहीं मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने तेल का एक दीपक भी जरूर जलाना चाहिए। दीपक जलाने से जीवन में आने वाले सभी संकट टल जाते हैं।

इस तरह से करें हनुमान जी की पूजा

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला चढ़ाएं और ये चोला चढ़ाने के बाद आप हनुमान चालीसा को पढ़ें।
  • जीवन में कोई संकट आने पर हनुमान जी को सिंदूर चढ़ा दें। सिंदूर चढ़ाने से हनुमान जी आप पर आए संकट को खत्म कर देते हैं।
  • हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव के प्रकोप से भी बचा जा सकता है। आप बस शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने शाम के समय दीपक जला दें और काली रंग की कोई भी वस्तु का दान कर दें।
  • बुरे सपने आने पर हनुमान जी को चढाया गया सिंदूर अपने घर ले आएं और इस सिंदूर को किसी डब्बी में डालकर अपने बिस्तर के नीचे रख दें। ऐसा करने से आपको बुरे सपने आना बंद हो जाएंगे।
  • अपने आसपास नकारात्मक ऊर्जा महसूस होने पर हनुमान जी के नाम का जाप करें। इनके नाम का जाप करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी।

हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति को घर में भी रखा जा सकता है। हालांकि हनुमान जी की किस तस्वीर को घर में रखना चाहिए और किस तस्वीर को नहीं इस बात की जानकारी होना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि हनुमान जी की कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाती है ।

घर में ना रखें इस तरह की तस्वीर

  • हनुमान जी की छाती को चीरते हुए तस्वीर या मूर्ति को कभी भी घर में ना रखें।

  • जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी को लेकर उड़ रहे हों, उस तस्वीर को भी आप अपने घर में ना लगाएं।

  • राक्षसों के साथ युद्ध करते हुए हनुमान जी की तस्वीर की पूजा ना करें और ना इस तस्वीर को घर में रखें।

  • जिस तस्वीर में हनुमान जी ने अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठाया हो, वो तस्वीर भी घर में ना रखें। इसके अलावा  हनुमान जी द्वारा लंका दहन की तस्वीर भी घर में ना लगाएं।

घर में रख सकते हैं हनुमान जी की ये तस्वीरें

  • जिस तस्वीर में हनुमान जी बैठे हों वो तस्वीर अपने घर में रख सकते हैं।
  • राम जी से गले मिलते हुए हनुमान जी की तस्वीर को घर में रखने से घर के लोगों के बीच प्यार बना रहता है। इसलिए आप राम और हनुमान जी की ये तस्वीर अपने घर में लगा सकते हैं।
  • जिस तस्वीर में हनुमान जी एकदम शांत मुद्रा में हों वो तस्वीर भी आप अपने घर में लगा सकते हैं।

Back to top button