अध्यात्म

शालिग्राम की पूजा करने से नहीं होती धन की कमी, बस बरतें इतनी सी सावधानी

शालिग्राम को विष्णु जी का पत्थर माना जाता है और इसकी पूजा कर विष्णु जी को प्रसन्न किया जा सकता है। शालिग्राम पत्थर नेपाल के मुक्तिनाथ और काली गण्डकी नदी पर ही पाए जाते हैं और ये कुल 33 प्रकार के होते हैं। इन 33 प्रकार में से 24 प्रकार के शालिग्राम को विष्णु जी के 24 अवतारों से संबंधित माना जाता है। इसके अलावा ये 24 शालिग्राम साल में आने वाली 24 एकादशी को भी दर्शाते हैं।

शास्त्रों के अनुसार शालिग्राम के आकार पर ये निर्भर होता है कि वो विष्णु जी के किस अवतार को दर्शाता है। अगर शालिग्राम का आकार मछली की तरह होता है तो वो विष्णु जी के मत्स्य अवतार का प्रतीक होता है। अगर शालिग्राम का आकर गोल होता है तो ये विष्णु का गोपाल रुप माना जाता है। यदि शालिग्राम कछुए के आकार का है, तो ये कच्छप और कूर्म अवतार का प्रतीक होता है।

माने जाते हैं तुलसी के पति

शालिग्राम पत्थर के अंदर चक्र और रेखाएं बनीं होती हैं और ये चक्र और रेखाएं विष्णु के अन्य अवतारों और श्रीकृष्ण के कुल के लोगों का प्रतीक होती हैं। हर साल लोगों द्वारा तुलसी का विवाह शालिग्राम के साथ किया जाता है और इसलिए इन्हें तुलसी का पति भी माना जाता है।

इस तरह से करनी चाहिए शालिग्राम की पूजा

शालिग्राम की पूजा करने से कुछ नियम जुड़े होते हैं और इन नियमों के तहत ही इसकी पूजा की जानी चाहिए। ये नियम इस तरह से हैं।

  • शालिग्राम की पूजा करने के लिए आप सबसे पहले शालिग्राम को पंचामृत से स्नान कराएं।
  • पंचामृत से स्नान कराने के बाद आप इसपर चंदन लगाएं और एक तुलसी का पत्ता रख दें। दरअसल तुलसी विष्णु जी को बेहद ही प्रिय मानी जाती हैं। इसलिए जब भी विष्णु जी का पूजन किया जाती है तो उन्हें तुलसी का पत्ता जरूर चढ़ाया जाता है।
  • इसके बाद आप शालिग्राम को फूल अर्पित करें और इनकी पूजा करें।

शालिग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें –

  • पंडितों के अनुसार घर में केवल एक ही शालिग्राम होने चाहिए। इसलिए आप कभी भी एक से अधिक शालिग्राम अपने घर में ना रखें।
  • शालिग्राम को केवल मंदिर में ही रखा जाना चाहिए और इसे हमेशा विष्णु जी की मूर्ति के पास ही स्थापित करना चाहिए।
  • शालिग्राम की पूजा आप रोज करें और शालिग्राम को हमेशा लाल रंग के कपड़े के ऊपर ही रखें।

शालिग्राम की पूजा करने से मिलने वाले लाभ

  • ऐसा माना जाता है कि शालिग्राम की पूजा करने से विष्णु जी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी हर कामना को पूरा कर देते हैं।
  • जिस घर में रोज शालिग्राम की पूजा की जाती है, उस घर में सदा लक्ष्मी का वास बना रहता है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • सच्चे मन से शालिग्राम की पूजा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और इन पापों के दंड से आप बच जाते हैं।
  • शालिग्राम पूजन करने से दिमाग शुद्ध हो जाता है और मन को शांति मिलती है।
  • शालिग्राम के घर में होने से घर से नकारत्मक ऊर्जा दूर रही हैं और घर का माहौल अच्छा बना रहता है।

Back to top button