अध्यात्म

9 अक्टूबर को है पापांकुशा एकादशी, इस दिन जरूर करें विष्णु भगवान की पूजा

पापांकुशा एकादशी हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मनाई जाती है और इस बार पापांकुशा एकादशी का व्रत 9 अक्टूबर को आ रहा है। इस व्रत के दौरान विष्णु भगवान की पूजा की जाती है और ये व्रत करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। पापांकुशा एकादशी के अलगे दिन ही पद्मनाभ द्वादशी आती है और पद्मनाभ द्वादशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत पद्मनाभ स्वरूप का पूजन किया जाता है।

पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने से मिलने वाले लाभ

शास्त्रों में आश्विन माह को बेहद ही शुभ माना जाता है और इस महीने के दौरान आने वाले व्रतों को रखने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस माह आने वाली एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए। पापांकुशा एकादशी का व्रत रखने से धन की प्राप्ति होती है और हर इच्छा पूरी हो जाती है। पापांकुशा एकादशी के दिन व्रत रखने के अलावा भगवान विष्णु की पूजा भी जरूर करनी चाहिए।

पापांकुशा एकादशी के दिन इस तरह से करें पूजा

  • पापांकुशा एकादशी के दिन आप सुबह उठकर घर की सफाई कर लें और नहाने के बाद भगवान विष्णु को चढ़ाने के लिए भोग तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप विष्णु भगवान को ये भोग चढ़ा दें। याद रखें की विष्णु भगवान को तुलसी का पत्ता बेहद ही प्रिय है। इसलिए आप उनको तुलसी का पत्ता जरूर अर्पित करें।
  • विष्णु भगवान की मूर्ति के सामने आप घी का दीपक जला दें। इसके बाद आप विष्णु भगवान का ध्यान करें और इनके सभी नामों का जाप करें।
  • पूजा पूरी करने के बाद आप पीपल के पेड़ के पास जाकर इस पेड़ पर जल अर्पित करें और इस पेड़ की 3 परिक्रमा लें।
  • परिक्रमा लेने के बाद एक दीपक पेड़ के पास जला दें। दरअसल पीपल के पेड़ पर विष्णु जी का वास माना जाता है। इसलिए इस दिन इस पेड़ की पूजा करने भी उत्तम माना जाता है।
  • शाम के समय आप फिर से विष्णु जी की पूजा करें और इनके नामों का जाप करें। वहीं अगले दिन पंडितों को भोजन करवा अपने व्रत को तोड़ दें। पंडितों को भोजन करवाने के अलावा आप चाहें तो मंदिर में जाकर खाने का समाना चढ़ा सकते हैं और गरीब लोगों को खाना बांट सकते हैं।

पापांकुशा एकादशी के दिन ना करें ये काम

– पापांकुशा एकादशी के दिन आप नीचे बताए गए कामों को ना करें। क्योंकि इस दिन ये काम करने से आपको पाप चढ़ सकता है।

  • पापांकुशा एकादशी के दिन आप चावल का सेवन ना करें और ना ही घर में चावल बनाएं।
  • इस दिन आप केवल जमीन पर ही बैठे और सोएं।
  • भगवान विष्णु के सामने देसी घी का अंखड दीपक ही जलाएं और इस दीपक की पूजा भी जरूर करें।
  • पापांकुशा एकादशी के दिन किसी भी कीड़े को ना मारें और ना ही किसी के प्रति मन में बुरी भावना पैदा करें।
  • इस दिन आप मन में कोई भी बुरा ख्याल ना आने दें।
  •  प्याज का प्रयोग खाना बनाने के दौरान ना करें।
  • इस दिन तुलसी के पत्तों के पत्तों को ना तोड़ें।

Back to top button