विशेष

महिला पुलिस अफसर ने काट दिए अपने सिर के सारे बाल, वजह जान होगा बहुत गर्व

केरल के थिस्सूर जिले में महिला पुलिस अफसर के पद पर कार्यरत अपर्णा लवकुमार इन दिनों एक सोशल मीडिया स्टार बनी हुई हैं. वजह ये हैं कि उन्होंने एक ऐसा ख़ास काम किया हैं जो कई लाखों लोगो के लिए प्रेरणा बन गया. दरअसल 46 वर्षीय अपर्णा ने अपने सिर के ससारे बाल काट दिए हैं. ऐसा उन्होंने केंसर रोगियों की मदद के लिए किया हैं. गौरतलब हैं कि कैंसर के इलाज में केमियोथेरपी होती हैं जिसकी वजह से आपके सिर के बाल तेजी से झड़ जाते हैं. इसका रोगियों पर मानसिक रूप से भी प्रभाव पड़ता हैं. ऐसे में अपर्णा अपने बालों को इन केंसर पीड़ितों की विग के लिए दान करना चाहती थी. अपर्णा के बाल काफी लम्बे थे जो उन्होंने एक नेक काम के लिए कटवा कर दान कर दिए. अब इस कारण उनकी देशभर में तारीफ़ हो रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपर्णा के इस काम से बहुत इम्प्रेस हुई हैं. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर अपर्णा की तस्वीर के साथ स्टोरी शेयर की और उन्हें सलाम कीया. रिपोर्ट के अनुसार अपर्णा ने बीते मंगलवार को अपने बाल कटवाए थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ऐसे छोटे मोटे कामो को मैं तारीफ़ के काबिल नहीं मानती हूँ. मैंने जो भी किया उसमे कोई बड़ी बात नहीं थी. मेरे बाल दो साल के अंदर फिर से आ जाएंगे. मेरे ख्याल से असल हीरो तो वे हैं जो अपना अंग दान करते हैं. बालों से सिर्फ लुक प्रभावित होता हैं. लुक में कुछ नहीं रखा हैं. आपके काम ज्यादा महत्त्व रखते हैं.

बता दे कि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब अपर्णा ने समाजसेवा से जुड़ा कोई काम किया हैं. इसके पहले 10 साल पूर्व एक बार फिर वो चर्चा का विषय बनी थी. तब एक गरीब परिवार के पास हॉस्पिटल से शव घर ले जाने के पैसे नहीं थे. ऐसे में अपर्णा ने उन्हें अपने सोने के तीन कंदन दान कर दिए थे. जब अपर्णा से पूछा गया कि उन्हें बाल कटाने का ये ख्याल कैसे आया तो वे बोली वैसे तो मैं हमेशा अपने बाल थोड़े थोड़े दान करते रहती हूँ लेकिन इस बार मैंने सारे ही बाल दान कर सिर मुंडवा लिया. दरअसल मैंने एक 5वीं क्लास के कैंसर पीड़ित बच्चे को देखा था. उसके सारे बाल झड़ गए थे. मैं उसका दर्द महसूस कर सकती थी. बस तभी मैंने अपने जिला पुलिस चीफ आईपीएस एन. विजयकुमार बाल कटाने की अनुमति ली और उन्होंने इसकी इजाजत दे दी.

बताते चले कि आमतौर पर केरल पुलिस मैनुअल में वर्दी से रिलेटेड कुछ नियम हैं. इसमें पुरुषों को अपनी दाढ़ी बढ़ाने और सिर सेव करने की अनुमति नहीं हैं. यही रुल महिलाओं पर भी लागू हैं. हालाँकि जब अपर्णा ने आईपीएस एन. विजयकुमार को सिर मुंडवाने की वजह बताई तो वे खुश हुए और उन्होंने इसकी अनुमति दे दी. उन्होंने बताया कि मुझे इसकी इजाजत देने में काफी ख़ुशी हुई. वैसे ये पूरा मामला लाइम लाइट में तब आया जब एक स्थानीय पार्लर ने अपर्णा के बाल कटाने की ये स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की.

Back to top button