चुटकुले

चुटकुले: इंजिनियर के छात्र: सर हमने ऐसी चीज बनाई हैं जिससे दिवार के आर-पार देखा जा सकता हैं..

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बड़ा प्यारा होता हैं. एक टीचर अपने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने का सही रास्ता दिखाता हैं. हालाँकि ते शिक्षक भी कई प्रकार के होते हैं. किसी को स्टूडेंट्स बेहद पसंद करते हैं तो कोई ज्यादा खास नहीं होते हैं. स्कूल और कॉलेज में अलग अलग टाइप के टीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इनके पढ़ाने का तरीका भी एक दुसरे से अलग होता हैं. पढ़ाई लिखाई की बात को हटा दिया जाए तो इनकी पर्सनालिटी बड़ी दिलचस्प होती हैं. इसी वजह से हम स्कूल पूरा करने के कई सालों बाद भी उस ख़ास अलग टाइप के टीचर को हमेशा याद रखते हैं. स्कूल एक ऐसी जगह हैं जहाँ कई साड़ी यादें भी बनती हैं. उस टाइम हमें लाइफ की ज्यादा टेंशन नहीं होती थी. ऐसे में जिंदगी के सही मजे और मस्ती भी वहीं होती थी.

एक टीचर और स्टूडेंट के बीच भी कई ऐसे मजेदार लम्हें बनते हैं जिन्हें याद कर बाद में दोनों ही ठहाके मार हँसते हैं. इसी बात को ध्यान में रहते हुए आज हम आपको टीचर और स्टूडेंट के कुछ ख़ास जोक्स भी सुनाने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर शिक्षक और छात्र के बीच के ये जोक्स बड़े वायरल होते हैं. हसकर व्हाट्सएप्प पर इन्हें लोग खूब शेयर करते हैं. यदि आप लाइफ में कभी स्टूडेंट रहे हैं या कोई टीचर हैं तो आपको भी इन्हें पढ़ने में बड़ा मजा आने वाला हैं. ये आपको बहुत गुदगुदाएंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ते हैं और हंसी का आनंद लेते हैं.

क्लास में पढ़ाई हो रही थी. तभी मास्टरजी ने बच्चो से सवाल किया.
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है.

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा

एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए, यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,
नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़..

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा.
टीचर: भाग पागल कहीं का.

दोस्तों हमें उम्मीद हैं कि आपने इन चुटकुलों को बड़ा एन्जॉय किया होगा. वैसे इनमे से आपका फेवरेट चुटकुला कौन सा था हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. साथ ही इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले.

Back to top button
?>