Viral

भोजन करते दिव्यांग बच्चे का ये विडियो देख भावुक हुए आनंद महिंद्रा, बोले- नहीं रोक पा रहा आंसू..

‘दुनिया में कितना गम है मेरा गम कितना कम है.’ आनंद बक्षी का लिखा ये गीत हमें जिंदगी के बारे में एक बहुत बड़ी सिख देता हैं. अक्सर हम अपनी लाइफ के कुछ ऐसे दुखो को गले से लगाकर बैठ जाते हैं जिनके ऊपर ज्यादा चिंता ना की जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता हैं. कई बार हम कोई काम ना करने के बहाने ढूंढते हैं और अपनी परेशानी को इसकी वजह बता देते हैं. हालाँकि आप ये भूल जाते हैं कि आप आप जिस स्थिति में हैं उससे भी ज्यादा ख़राब स्थिति में शायद कोई दूसरा व्यक्ति भी हैं. यदि वो विशेष व्यक्ति अपनी जिंदगी से हार नहीं मान रहा हैं तो आपको कौन सी बार हार मानने पर मजबूर कर रही हैं. यदि आपको हमारी बातें थोड़ी कन्फ्यूजिंग लग रही हैं तो अभी इसे थोड़ा और क्लियर कर देते हैं.

दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक दिल को झंझोड़ देने वाला विडियो बड़ा तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में एक दिव्यांग बच्चा खाना खाते नज़र आ रह हैं. बच्चे के दोनों हाथ नहीं हैं. इसलिए वो पैरो की मदद से भोजन ग्रहण करता हैं. एक छोटे बच्चे के लिहाज से ऐसा करना थोड़ा मुश्किल भी होता हैं, पर ये बच्चा हार नहीं मानता हैं. पहले ये अपने पाँव में चम्मच फसाता हैं और फिर कटोरे से खाना मुंह तक ले जाने की कोशिश करता हैं. अपने पहले प्रयास में ये बालक फ़ैल हो जाता हैं. फिर दोबारा कोशिश करता हैं और सफलता हासिल करता हैं.

इस विडियो को ट्विटर पर महशूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया हैं. आनंद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर यहाँ फनी और दिल को छू लेने वाले दोनों ही टाइप के विडियो और बातें शेयर करते रहते हैं. इस बार का उनका ये विडियो थोड़ा भावुक कर देने वाला हैं. इस विडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं “हाल ही में अपने पोते से मिला था, इसलिए इस विडियो को जब मैंने व्हाट्सएप्प पर देखा तो अपने आंसूं नहीं रोक पाया. जिंदगी एक तोहफा होती हैं, बेशक इसमें कई दुःख और चुनौतियाँ भी हैं, अब आप इसका इस्तेमाल किस तरह से करते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं. इस तरह की तस्वीरें मुझे मेरी प्रेरित करती हैं और निराशावादी बनने से रोकती हैं.

17 सेकंड का ये विडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फ़ैल रहा हैं. लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दे कि ये व्हाट्सएप्प पर भी बड़ा पॉपुलर हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि ये विडियो हमें जिंदगी को जीने की एक नई कला सिखाता हैं. हर किसी के जीवन में दुःख जरूर होते हैं, हालाँकि आप इन दुःख को पकड़ कर एक जगह निराश बैठे नहीं रह सकते हैं. आपको लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए, प्रयास करते रहना चाहिए. इसी का नाम जिंदगी हैं. लाइफ एक गिफ्ट हैं. दुनियां छोड़ एक दिन सभी को जाना हैं. बस आप जब तक इस दुनियां में हैं अपना बेस्ट दीजिये और हार मत मानिए. चलिए अब इस विडियो को भी देख लेते हैं.

 

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/